कटरा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के पास भारी बारिश के कारण मंगलवार को हुए भूस्खलन में 32 लोगों की मौत हो गई है। रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने यह जानकारी दी।
भूस्खलन वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर स्थित अधक्वारी गुफा मंदिर में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अधक्वारी में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन की घटना हुई है, कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है। आवश्यक जनशक्ति और मशीनरी के साथ बचाव अभियान जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि चक्की नदी में मिट्टी के कटाव और अचानक आई बाढ़ के बाद पठानकोट कैंट और कंड्रोरी के बीच डाउन लाइन पर यातायात बाधित होने के कारण 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में कहा कि घटना के तुरंत बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर पहुँच गई थीं। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है और एनडीआरएफ की टीम भी वहाँ पहुँच रही है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। सिन्हा ने कहा कि अधिकारी भारी बारिश के बीच जम्मू संभाग में स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और लोगों से सलाह के पालन का आग्रह किया है।
अमित शाह से बात करने के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी एक्स पर पोस्ट किया कि केंद्रीय गृह मंत्री से फोन पर बात की और उन्हें जम्मू-कश्मीर, खासकर जम्मू प्रांत की स्थिति के बारे में जानकारी दी जहाँ भारी और लगातार बारिश ने बहुत नुकसान पहुँचा है और सामान्य जीवन में व्यवधान पैदा किया है।
जल्द से जल्द फोन/डेटा कनेक्टिविटी बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
'ऑपरेशन पुश्किन': यूरोप में लाखों डॉलर मूल्य की किताबों की 'सबसे बड़ी चोरी' के पीछे कौन है?
सिर्फ 398cc में 39.5 bhp की जबरदस्त पावर, Triumph Speed 400 का कमाल
6GB रैम + 128GB स्टोरेज + 5000mAh बैटरी, Realme C53 का दमदार कॉम्बो
130 kmph की टॉप स्पीड और दमदार डिज़ाइन, Keeway Sixties 300i के दीवाने क्यों हो रहे लोग?
Bajaj Avenger Street 160 : जानिए इस किफायती क्रूजर बाइक के पावरफुल इंजन और शानदार लुक्स के बारे में