Next Story
Newszop

कैथल में सार्वजनिक स्थानों पर साइबर क्राइम जागरूकता को लगेंगे हेल्पडेस्क

Send Push

कैथल, 15 अप्रैल . पुलिस विभाग द्वारा दस दिन तक जिला कैथल में विभिन्न स्थानों पर साइबर हेल्पडेस्क लगाकर आमजन को साइबर अपराधों बारे जागरूक करने सहित साइबर संबंधी शिकायतों को सुना जाएगा.

इसी कड़ी के तहत मंगलवार को एस पी राजेश कालिया के मार्गदर्शन में जिला सचिवालय, कोर्ट परिसर, कबूतर चौक व रेलवे स्टेशन कैथल पर साइबर हेल्पडेस्क लगाए गए. साइबर जागरूकता कार्यक्रम के साइबर थाना प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु, एएसआई विनोद कुमार, एएसआई जसबीर सिंह व एचसी सतीश कुमार की टीम द्वारा साइबर अपराधों से बचने की विशेष जानकारी दी गई.

जिसमें उन्होंने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया या साईट पर दी गई जानकारी को पूर्ण न समझे. साइबर अपराधी आपको पैसे कमाने का, पैसे डबल करने का या अन्य तरीके का प्रलोभन देकर आपकी निजी जानकारी हासिल करते है. जिसके बाद फोन पर ओटीपी भेजकर या अन्य तरीके से आपके खाते को खाली कर देते है. साइबर ठग आपको फोन पर कुछ मिनटों में लाखों रुपए का लोन सस्ती दरो पर देने का दावा करते है और आपकी जानकारी हासिल कर आपके खाते से रकम को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते है.

साइबर अपराधी स्मार्ट फोन से मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग व अन्य तरीको से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे हड़प रहे है जिससे पीडित व्यक्ति को आर्थिक हानि के साथ 2 कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडता है. कोई भी व्यक्ति आपको किसी भी तरह का लॉटरी, इनाम या अन्य चीजें जीतने का प्रलोभन देता है तो आपको समझना चाहिए की जालसाज आपके खाते से पैसे हड़पना चाहता है. साइबर अपराधियों के इन सब तरीके के बारे मे अपने परिवार को अवगत कराये व उनको साइबर अपराध बारे जागरूक करे. अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो जितनी जल्दी हो सके तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें करके शिकायत दर्ज करवाये.

—————

/ मनोज वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now