आयात प्रतिबंध का किया समर्थन
कोलकाता, 18 मई .
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को बांग्लादेश को लेकर सख्त लहजे में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जो देश भारत पर निर्भर हैं, उन्हें ज़िम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए, वरना उन्हें इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं.
दिलीप घोष का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत सरकार ने बांग्लादेश से आने वाले चुनिंदा वस्तुओं के आयात पर सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं. एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार अब बांग्लादेश से रेडीमेड वस्त्रों का आयात केवल न्हावा शेवा और कोलकाता के समुद्री बंदरगाहों के ज़रिए ही किया जा सकेगा. भूमि मार्ग से आयात पर अब रोक लगा दी गई है. इस फैसले को दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
घोष ने कहा, “पाकिस्तान के मामले में हम सख्ती से पेश आते हैं, और बांग्लादेश की तो चारों तरफ से घेराबंदी हमने ही कर रखी है. हम उन्हें पानी से लेकर हवा और व्यापार तक सब कुछ मुहैया कराते हैं. उन्हें यह समझना चाहिए कि अगर वे भारत के खिलाफ जाते हैं, तो यह उनके लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा.”
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान का भी समर्थन किया, जिसमें शाह ने दावा किया था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर जाकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया. दिलीप घोष ने कहा, “गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि भारत ने कड़ा जवाब दिया था. अब सबूत भी सामने आ रहे हैं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी शिविर तबाह किए गए.”
चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में कुछ क्षेत्रों का नाम बदलने को लेकर भी घोष ने दो टूक कहा कि भारत अपनी ज़मीन पर अडिग है और चीन की दावेदारी का कोई मतलब नहीं है.
उन्होंने कहा, “इससे पहले कश्मीर के नक्शों को लेकर भी विवाद हुआ था, लेकिन भारत के खिलाफ अब किसी में हिम्मत नहीं कि कदम उठा सके. हमारे प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री तक उन इलाकों का दौरा कर चुके हैं. ज़मीन हमारी है और रहेगी.”
/ ओम पराशर
You may also like
IPL 2025 : धमाकेदार रही केएल राहुल की वापसी, 2025 में अपना पहला शतक बनाकर विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बने...
मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए पूर्वोत्तर में चार एकीकृत एक्वापार्क स्थापित करेगा केंद्र
सामाखियाली रेलवे स्टेशन वास्तुकला से सजा एक नया प्रवेशद्वार, 22 को लोकार्पण
आदिवासियों और मूलवासियों को बांटने का षड़यंत्र रच रही भाजपा : झामुमो
अशोकनगर जिले में पेयजल की आपूर्ति सतत रूप से होः प्रभारी मंत्री शुक्ला