भोपाल, 15 अप्रैल . राजधानी भाेपाल के लिंक रोड-1 पर साेमवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने काे मिला. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के सामने तेज गति से दाैड़ रही कार ने बाइक सवार युवकाें काे टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक को गंभीर चोटें आई है और उसका इलाज जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार बेहद तेज़ थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का बंपर मौके पर गिर गया, साथ ही नंबर प्लेट भी टूट गई. पुलिस को मौके से इनका एक हिस्सा मिला है, जिससे वाहन की पहचान की जा रही है. हबीबगंज पुलिस के अनुसार घायल युवकों को डायल-100 की टीम ने फौरन अस्पताल पहुंचाया. बाद में परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और कार सवारों की तलाश की जा रही है. घटना के समय मौजूद लोगों की माने तो लोगों का कहना है कि कार में एक युवक और युवती मौजूद थे, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
प्रयागराज में दलित युवक की हत्या कर शव जलाने की कोशिश, परिवार का आरोप- गेहूं का बोझा न उठाने पर हुई हत्या
नेशनल हेराल्ड केस : राहुल-सोनिया गांधी पर ईडी के आरोपपत्र से कांग्रेसी भड़के, बताया-बदले की भावना से की कार्रवाई
चिलचिलाती गर्मी ना बाबा ना ! आईएमडी ने कहा, 'मानसून में खूब बरसेगी बरखा रानी'
अगर अंपायरों के पास बल्ले की जांच करने का समय है, तो हमें कोई समस्या नहीं है: नीतीश राणा
Vodafone Idea Silently Launches Rs. 340 Prepaid Plan With 1GB Daily Data and Exclusive Night Benefits