हांगझोउ, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय टीम ने महिला एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर को 12-0 से हराकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम अब 10 सितंबर को सुपर-4 में पूल ए की दूसरे स्थान की टीम से भिड़ेगी।
भारत की ओर से नवनीत कौर (14’, 20’, 28’) और मुमताज़ (2’, 32’, 39’) ने हैट्रिक जमाई, जबकि नेहा (11’, 38’) ने दो गोल दागे। इसके अलावा लालरेमसियामी (13’), उदिता (29’), शर्मिला (45’) और रुतुजा पिसल (53’) ने भी गोल कर टीम की जीत को ऐतिहासिक बना दिया।
भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और मैच के दूसरे ही मिनट में मुमताज़ ने जोरदार शॉट लगाकर खाता खोला। 11वें मिनट में नेहा ने गोल कर बढ़त दोगुनी की, इसके बाद लालरेमसियामी (13’) और नवनीत (14’) के गोलों ने स्कोर 4-0 कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में सिंगापुर ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन 20वें मिनट में नवनीत ने एक और गोल दागा और फिर 28वें मिनट में हैट्रिक पूरी कर ली। जल्द ही उदिता (29’) ने भी गोल दागा और हाफ टाइम तक भारत 7-0 से आगे था।
तीसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा जारी रहा। मुमताज़ ने 32वें मिनट में अपना दूसरा और 39वें मिनट में तीसरा गोल दागकर हैट्रिक पूरी की। इसी बीच नेहा (38’) और शर्मिला (45’) ने भी गोल कर स्कोर 11-0 कर दिया।
आखिरी क्वार्टर में रुतुजा पिसल ने 53वें मिनट में गोल कर स्कोर 12-0 कर दिया। सिंगापुर पूरी कोशिशों के बावजूद एक भी गोल नहीं कर सका और भारत ने मुकाबला एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Vaishno Devi Yatra Update : इस दिन से शुरू होने जा रही है वैष्णो देवी यात्रा, श्राइन बोर्ड की तरफ से आया अपडेट, तीर्थ यात्रियों से की विशेष अपील
दिल्ली का वो 'जादुई' बाजार, जहां किलो` के भाव में मिलते हैं Zara-H&M जैसे ब्रांडेड कपड़े
दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल! अगले 'टारगेट' का नाम भी लिखा
Health Tips: आप भी हैं एसिडिटी से परेशान तो फिर आज ही डाइट में शामिल करले ये चीजें
जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रा की संदिग्ध मौत, राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप तेज