– वर्तमान में 43 पेट्रोल पंपों पर 76 शक्ति दीदियां संभाल रही हैं जिम्मेदारी
ग्वालियर, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के ग्वालियर जिले में Chief Minister डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण के लिये शक्ति दीदी के नाम से प्रेरणादायी पहल हुई है. इस पहल के तहत जरूरतमंद महिलाओं को पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में जिला प्रशासन द्वारा नौकरी दिलाई जा रही है. इसी क्रम में आज गुरुवार को 6 जरूरतमंद महिलाएं “शक्ति दीदी” बनेंगी. जिले में वर्तमान में शक्ति दीदी के तहत पहले से ही शहर में 76 महिलाएं यह भूमिका सफलतापूर्वक निभा रही हैं.
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुँचकर महिलाओं को “शक्ति दीदी” के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी दिलायेंगे. महिला फ्यूल वर्कर के रूप में तैनात शक्ति दीदी की ड्यूटी की अवधि प्रात: 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक रहेगी. कलेक्टर रुचिका चौहान प्रात: 11.30 बजे 13 बटालियन कम्पू स्थित पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप पर कौशल्या थापा को एवं प्रात: 11.40 बजे द्वितीय बटालियन कम्पू स्थित पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पम्प पर अंजली व नंदनी को शक्ति दीदी की जिम्मेदारी सौंपेंगे.
इसी तरह अपर जिला दण्डाधिकारी सीबी प्रसाद चेतकपुरी स्थित आर के फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर मीना बाथम, एसडीएम नरेन्द्र बाबू यादव व जिला खेल अधिकारी जोसेफ बक्सला 14 बटालियन कम्पू स्थित पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप पर अनीता देवी एवं एसडीएम प्रदीप शर्मा गदाईपुरा स्थित रामजानकी फ्यूल्स पर कविता बाथम को शक्ति दीदी के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी दिलायेंगे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

स्नैपचैट चलाने वालों के लिए गुड न्यूज, इस AI से कर पाएंगे बात, एंड्रॉयड वालों की भी मौज

Middle Class Trap: मकान खरीदने में बर्बाद हो रहा मिडिल क्लास! एक्सपर्ट ने दी चेतावनी, कहा- पहुंच से बाहर हुए बेंगलुरु और मुंबई

बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी दुनिया की नजर, 7 देशों के 16 प्रतिनिधि पहुंचे पटना

Harleen Asked PM Modi On Skincare: भारतीय क्रिकेटर हरलीन देओल ने पीएम मोदी से जब पूछा स्किनकेयर का राज, देखिए वायरल Video

बिहार विधानसभा चुनाव: मल्लिकार्जुन खड़गे ने की फर्स्ट टाइम वोटर्स से खास अपील, 'मौके को ना गंवाए'




