जयपुर, 3 मई . जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग की ओर से शनिवार को अपना घर आश्रम जामडोली जयपुर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लगभग 250 वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण कर उन्हें लाभान्वित किया गया. शिविर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर से डॉ अनुपम श्रीवास्तव, डॉ मोहर पाल मीणा, डॉ. रितेश रमानी, डॉ. सुभाष यादव एवं विभाग के चिकित्सक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे.
अपना घर आश्रम के अध्यक्ष अमिताभ कौशिक ने आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगाए गए निशुल्क शिविर के लिये राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की टीम का आभार व्यक्त किया और आगे भी इसी तरह के शिविरों के आयोजन करने के साथ भरतपुर केन्द्र पर भी निशुल्क शिविर आयोजित करने का आग्रह किया. जिससे वहां की बड़ी संख्या में आमजन को आयुर्वेद के माध्यम से अपने बेहतर स्वास्थ्य का लाभ मिल सके. इस अवसर पर अपना घर आश्रम में उपस्थित सभी लोगो ने वृद्धजनों की सेवा में कार्य कर सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने का संकल्प लिया.
—————
You may also like
श्री गणेश जी ये चमत्कारिक मंत्र तुरंत दिखाता है अपना असर,जरूर पढ़े
इस तरह जो कर लिया लहसुन का सेवन, मरते दम तक नहीं पकड़ पाएगी शरीर को कोई बीमारी, जानें सही तरीका! 〥
Kidney Health: किडनी के लिए धीमा जहर हैं ये 5 फूड्स, रोजाना खाने से बढ़ जाता है किडनी डैमेज का खतरा
सीना फटा, दाहिने पैर की खाल उधड़ी…मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट. लखनऊ के युवक की दर्दनाक मौत 〥
दिन में जड़ से खत्म हो जाएंगे बवासीर के मस्से, नहीं पड़ेगी सर्जरी और टांके की नौबत. जाने इसका आसान इलाज 〥