देहरादून, 17 मई . केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शनिवार को पिथौरागढ़ जिले के चंडाक स्थित मोस्टामानू मंदिर प्रांगण में मल्टी स्पेशलिटी मोबाइल हेल्थ यूनिट का उद्घाटन किया. यह यूनिट सीमांत सेवा फाउंडेशन के ‘हेल्थ ऑन व्हील्स’ अभियान के तहत गोरंगघाटी के 32 गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी. शुभारंभ अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया.इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है. यह मोबाइल हेल्थ यूनिट दूरदराज के गांवों में रहने वाले लोगों को उनके घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगी. यह मोबाइल हेल्थ यूनिट अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस है और इसमें अनुभवी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौजूद है. यह यूनिट सामान्य चिकित्सा, ईसीजी, पैथालॉजी और अन्य विशिष्ट सेवाएं प्रदान करेगी.उन्होंने कहा कि मोबाइल हेल्थ यूनिट सीमांत सेवा फाउंडेशन के हेल्थ ऑन व्हील्स अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका लक्ष्य सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है. सीमांत सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ललित पंत ने बताया कि अभियान के तहत गोरंगघाटी के 32 दूरस्थ गांवों में मोबाइल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मोबाइल वैन में ईसीजी, एक्सरे सहित पैथोलॉजी लैब स्थापित की गई है. इन जांचों के साथ ही चिकित्सक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे. दूसरे चरण में इन गांवों में आजीविका संवर्धन के काम भी किए जाएंगे.इस अवसर पर अभिनेता हेमंत पांडे, फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ललित पंत, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
Summer skincare tips : गर्मियों में पाएं नैचुरल ग्लो, अपनाएं ये टिप्स और दिखें तरोताज़ा
मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग की चीन में रिलीज़ डेट तय
थग लाइफ: कमल हासन और सिम्बा की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज
भागलपुर में श्रम संसाधन मंत्री ने की समीक्षा बैठक
Surbhi Jyoti : जिंदगी में स्पेस जरूरी शादी के बाद पति से अलग कमरे में रहती हैं ये लोकप्रिय अभिनेत्री, जानिए क्या है वजह