वाराणसी, 15 अप्रैल . वाराणसी जिले की बेटी पूजा यादव ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जिले से पहली बार किसी महिला हॉकी खिलाड़ी का चयन भारतीय महिला हॉकी टीम में हुआ है. पूजा अब ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में 25 अप्रैल से 5 मई तक होने वाली पांच मैचों की सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
जिले के गंगापुर निवासी पूजा यादव मिडफील्डर के तौर पर खेलती हैं और इस समय बैंगलोर कैंप में अभ्यास कर रही हैं. उनका चयन होते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है. खेलप्रेमी और स्थानीय लोग उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं.
पूजा के पिता महेंद्र यादव दूध बेचने का कार्य करते हैं और माता कलावती देवी एक गृहिणी हैं. सात भाई-बहनों में पूजा पांचवें स्थान पर हैं. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली पूजा ने कठिन संघर्ष और अथक मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है.
पूजा की इस उपलब्धि पर वाराणसी हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ. ए.के. सिंह ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से खेलों का बहुत विकास हो रहा है. पूजा यादव के चयन से युवा महिला खिलाडियों का उत्साह बढ़ेगा. वहीं, हॉकी वाराणसी के सचिव के.बी. रावत ने बताया कि पहली बार वाराणसी की किसी महिला खिलाड़ी को भारतीय हॉकी टीम की नीली जर्सी पहनने का मौका मिला है. पूजा यादव 20 अप्रैल को भारतीय महिला टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पर्थ के लिए रवाना होंगी.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
मिढ़ावली के जंगलों में मिला जला हुआ शव
कैबिनेट ने दी मध्य प्रदेश कृषक कल्याण मिशन प्रारंभ करने की सैद्धांतिक स्वीकृति
न्यूनतम शुल्क में अधिकतम उपचार सुविधाएं देना मानवता की सच्ची सेवा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्र में लगेंगे किसान मेले, किसानों को कृषि और सम्बद्ध कार्यों के लिए मिलेगा मार्गदर्शन
गौरवशाली इतिहास से युवाओं को परिचित कराने का सशक्त माध्यम बना महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य