किश्तवाड, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को किश्तवाड़ जिले में आतंकी तंत्र पर कार्रवाई करते हुए 26 घरों की तलाशी ली जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मोहम्मद अमीन भट उर्फ जहांगीर सरूरी का घर भी शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी मोहम्मद अमीन भट के अलावा छापेमारी में ज्यादातर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सक्रिय आतंकवादियों और सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी करने वाले आतंकवादियों के घर शामिल थे। किश्तवाड़ में छापेमारी पास के डोडा जिले में 15 स्थानों पर इसी तरह की तलाशी के एक दिन बाद हुई।
अधिकारियों ने कहा कि विभिन्न पुलिस टीमों ने किश्तवाड़ जिले में 26 स्थानों पर तलाशी ली। इस छापेमारी में भट का घर भी शामिल है जो 1990 के दशक में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था और उसे सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाला आतंकवादी माना जाता है।——————-
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
तंदूरी खाने बैठे तो थाली में निकला 'सरप्राइज', कानपुर के नामी ढाबे में हो रहा सेहत से खिलवाड़!
Sharad Pawar's Sensational Claim : शरद पवार का सनसनीखेज दावा, देवेंद्र फडणवीस बोले, राहुल गांधी से मुलाकात का नतीजा
सचिवालय अभियान को लेकर तृणमूल का आरोप – भाजपा नेता कौस्तव ने पीड़िता की मां को दिया धक्का
पटसन के खेत में मिला शव
जिलेभर में हर्षोउल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व