क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार दोपहर बलोचिस्तान के बोलन क्षेत्र के माच के कुछ हिस्सों में हवाई हमले किए। आसपास के के निवासियों और सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्ट के अनुसार, बमबारी में गोनीपारा के पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ उर्दू बाग और धादर के आसपास के इलाकों को निशाना बनाया गया।
द बलोचिस्तान पोस्ट की खबर में यह जानकारी दी गई पर वह स्वतंत्र रूप से इन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं कर सका। पाकिस्तान की सैन्य मीडिया शाखा आईएसपीआर या किसी भी बलोच सशस्त्र समूह ने कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया। पाकिस्तानी अधिकारी लंबे समय से इस दावे को खारिज करते रहे हैं कि बलोचिस्तान में लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया जाता है।
विश्लेषकों का कहना है कि यदि लड़ाकू विमानों के उपयोग की पुष्टि हो जाती है तो इससे यह संकेत मिलेगा कि इस्लामाबाद अब संघर्ष को एक पारंपरिक युद्ध के रूप में देखता है, भले ही वह इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार न करे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग`
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति की बदल जाएगी किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर`
बंदर हीरो गोविंदा-चंकी का साइड रोल….वो सुपरहिट फिल्म जिसमें सबसे ज्यादा 'Monkey को मिली फिस`
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत`
मनीषा हत्याकांड मामला सीबीआई को भेजा गया