देहरादून, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने विपक्ष कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपदा राशि को लेकर कांग्रेस मिथ्या प्रचार कर रही है, जबकि सरकार सर्वाधिक पांच लाख राशि देने की घोषण की है।
पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनता के सहयोग से धराली आपदा से निपट रही है। सेना, आइटीबीपी, एनडीआरफ की मदद से वहां शासन प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य चला रहा है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इस पूरे संवेदनशील विषय पर लगातार राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ऐसे राजनीतिक हथकंडों से अच्छी तरह वाकिफ है। महेंद्र भटृ ने मुख्यमंत्री धामी का अब तक की पीड़िताें काे सर्वाधिक राशि पांच लाख की घोषणा के लिए भी आभार व्यक्त किया। जिसे मृतकों के परिजनों एवं आवास ध्वस्त होने वाले प्रभावितों को अलग-अलग दिया जा रहा है और आगे खेती जमीन आदि के नुकसान में भी मानकों के अनुसार मदद की जाएगी।
महेंद्र भटृ ने पंचायत सदस्यों पर डराने धमकाने के कांग्रेसी आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि लगता है कांग्रेस अध्यक्ष को अपने निर्वाचित सदस्यों पर विश्वास नहीं है और वह उन्हें स्वयं डराना चाहते हैं। सच तो यह है कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए अधिकांश स्थानों पर उम्मीदवार ही नहीं है। और कहीं जोड़-तोड़ से वे उम्मीदवार खड़ा भी करते हैं तो उसके लिए प्रस्तावक और अनुमोदक सदस्य भी उनके पास नहीं हैं। भाजपा को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पार्टी उम्मीदवार, निर्विरोध जीत दर्ज करेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
चूहा समेत 5 चीजें सपने में दिखे तोˈ समझिए खुलने वाला है भाग्य मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान
दिल्ली के नरेला में दरिंदगी, स्विमिंग सीखने गई बच्चियों से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार
भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन: जहां टिकट राजस्थान में और यात्रा मध्य प्रदेश से शुरू होती है
संजीव बालियन कितने वोट से हारे? राजीव प्रताप रूडी जीते, जानिए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव का पूरा रिजल्ट
राशिद खान के टी20 करियर का सबसे महंगा स्पेल, आरसीबी के बल्लेबाज ने बेरहमी से कुटाई कर दी