धमतरी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . धमतरी गंगरेल बांध क्षेत्र, रूद्री और धमतरी शहर के आठ वार्डाें समेत कई
गांवों में घूमने के बाद तीसरे दिन सिंगल दंतैल हाथी पैरी नदी पार करके अब
गरियाबंद जिला पहुंच गया है. हाथी के चले जाने के बाद वन विभाग समेत
क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि क्षेत्र में अब धान फसल की
कटाई-मिंजाई भी शुरू हो गई है. हाथी रहता तो ग्रामीणों में दहशत बना रहता,
इससे राहत मिली है.
गंगरेल बांध क्षेत्र के ग्राम तुमराबहार,
खिड़कीटोला, डांगीमाचा समेत आसपास गांवों के ग्रामीणों में एक दंतैल हाथी
को लेकर काफी दहशत बना हुआ था, क्योंकि यह दंतैल हाथी करीब माहभर तक इस
क्षेत्र के जंगलों में घूमता रहा. इस बीच यह दंतैल हाथी छह अक्टूबर को
गंगरेल, मरादेव होते हुए रूद्री पहुंचा. यहां से कलेक्टर व एसपी बंगला से
होते हुए रूद्री, करेठा के कई कालोनियों से होकर धमतरी पहुंच गया. यहां के
आठ वार्डाें के घूमने के बाद कई गांवों से होते हुए यह दंतैल हाथी आठ
अक्टूबर को गरियाबंद जिला पहुंच गया. पैरी नदी को पार कर यह हाथी गरियाबंद
वन मंडल के पांडुका परिक्षेत्र में चला गया है. इस हाथी के जाने के बाद वन
विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों समेत ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
मेहनत के बावजूद नहीं हो रहा प्रमोशन? AI का ऐसे उठाएंगे फायदा तो सैलरी भी बढ़ सकती है
हर्षित राणा पर शुरू हुआ बवाल, गौतम गंभीर को चुभ जाएगा रविचंद्रन अश्विन का ये सवाल!
रायबरेली दलित हत्या प्रकरण : मामले में शामिल दो अन्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस बोली- सभी के खिलाफ होगी कार्रवाई
2050 तक दुनिया के 40 फीसदी बच्चों को लगेगा चश्मा, जरूरत से ज्यादा स्क्रीन टाइम बड़ी वजह
हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या दलित शोषण का नतीजा : टीकाराम जूली