शिमला, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी शिमला के संजौली थाना क्षेत्र में करीब 15 लाख 20 हजार रुपये के लोहे के पाइप चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में थाना संजौली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनोहर लाल पुत्र बालकराम वर्मा निवासी वर्मा निवास, लोअर कब्रिस्तान संजौली ने थाना संजौली में दी गई अपनी लिखित शिकायत में बताया कि उन्होंने 19 सितंबर को 6 इंच के 190 डीआई पाइप मंगवाए थे. ये पाइप उन्होंने शनान पुलिस गुमटी के पास उतारकर रखे थे. शिकायतकर्ता के अनुसार 4 अक्तूबर को जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि सभी पाइप वहां से गायब थे.
मनोहर लाल ने अनुमान लगाया कि उनके करीब 190 पाइप चोरी हो गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने थाना संजौली में मुकदमा नंबर Indian न्याय संहिता की धारा 303(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके. पुलिस के एक अधिकारी ने sunday को बताया कि चोरी में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
अलग-अलग पूजा पद्धति में दिखती है हमारी विविधता की सुंदरता : शिल्पी
भव्य दुर्गा पूजा कार्निवल में झलकी बंगाल की सांस्कृतिक विरासत, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बजाया ढाक
चाणक्य नीति: किन लोगों की मदद से बचना चाहिए?
जहरीले सांप होते हैं ये 3 लोग,` ये मर भी रहे हो तो इनकी मदद मत करना
Stocks to Buy: आज Atlantaa और V-Mart Retail समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत