जयपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिले में उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियों (एनसीडी) के लिए आगामी 31 अक्टूबर को एक दिवसीय सघन एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान का आयोजन किया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानो पर एक दिवसीय जांच अभियान के अंतर्गत 31 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमे आमजन की उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर व अन्य गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में गैर-संचारी रोगों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. मधुमेह के लक्षणों को किसी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसके लक्षणों में धुंधली दृष्टि, भूख में वृद्धि, घावों का देर से भरना, थकान, लगातार प्यास लगना, अचानक वजन कम होना और बार-बार पेशाब आना शामिल हैं.
उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लें और 31 अक्टूबर को गैर-संचारी बीमारियों (एनसीडी) के लिए जांच अभियान में शामिल हों. साथ ही अपने नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाएं.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर ने असदुद्दीन ओवैसी को दी सलाह, सीमांचल के बजाए अपना किला संभालें

सीईसी की एसआईआर घोषणा पर टीएमसी का बयान- 'हम हमेशा एक पारदर्शी मतदाता सूची के पक्ष में'

ढूंढ लीजिए इन 13 में से कोई एक दस्तावेज, SIR में आधार से नहीं चलेगा काम, जुड़ गया एक और डॉक्यूमेंट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर का खेल पाना है मुश्किल, ये खिलाड़ी बना सकते हैं टीम में जगह

₹3000000 का बीमा, दुल्हन से था ज्यादा प्यारा… इस आदमी की` सच्चाई जान ठनक गया बीमा कंपनियों का माथा





