सोनीपत, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त पात्रता
परीक्षा (सीईटी) के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने मिलकर व्यापक
तैयारियां की। परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को पहली पाली की परीक्षा शांति और सुव्यवस्था
के बीच आयोजन संपन्न हुआ। उपायुक्त सुशील सारवान और पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने परीक्षा
केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि की।
सोनीपत जिले में कुल 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां दोनों
पालियों में लगभग 28 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा में भाग लेने के लिए अन्य जिलों
से भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे। उनकी सुगमता को ध्यान में रखते हुए परिवहन
व्यवस्था को विशेष रूप से सुदृढ़ किया गया। अल सुबह तीन बजे से ही बसें विभिन्न परीक्षा
स्थलों के लिए रवाना होनी शुरू हो गई थीं, जिससे समय पर पहुंचने में सहायता मिली।
हालांकि, कड़े नियमों और समयबद्धता के कारण एक महिला अभ्यर्थी
को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिल पाया। वह पानीपत के सिवाह क्षेत्र से परीक्षा
देने आई थी, लेकिन परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट बाद पहुंची। महिला ने पुलिसकर्मियों
से निवेदन किया कि वह अस्वस्थ होने के कारण बाहर दवा लेने गई थी, लेकिन लौटते समय गेट
बंद हो चुका था। परीक्षा केंद्र के सुरक्षा प्रभारी ने नियमों का हवाला देते हुए उसे
प्रवेश नहीं दिया।
यह घटना जहां प्रशासन की सख्त अनुशासन व्यवस्था को दर्शाती
है, वहीं अस्वस्थ अभ्यर्थियों के लिए मानवीय दृष्टिकोण की आवश्यकता पर भी विचार का
विषय बनती है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
बिहार: भाई ने भाई को मारी गोली, छत पर चढ़कर करता रहा ड्रामा, ड्रोन कैमरे के मदद से पुलिस की गिरफ्तारी
बेशर्म ही नहीं, खेल भावना भी भूल गए थे अंग्रेज कप्तान, जब होश आया तो यूं रविंद्र जडेजा से हाथ मिलाने दौड़ पड़े
बिहार वोटर लिस्ट: 7.24 करोड़ वोटरों ने जमा किया फॉर्म, ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी करने में जुटा आयोग
नागद्वारी मेलाः अब तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए पद्मशेष नामदेवता के दर्शन
MP में फिर इंजीनियरिंग की मिसाल! बिना खंभे हटाए बना दी सड़क, बीचे में छोड़े पोल से रोज हो रहे हादसे, प्रशासन मौन