हरिद्वार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . रुड़की में बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय रविदास धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष व बसपा नेता योगेश प्रमुख पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के द्वारा हमले के दौरान इस्तेमाल वाहन भी पुलिस ने बरामद किया है.
गौरतलब है कि रुड़की-हरिद्वार रोड पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने योगेश प्रमुख पर लाठी डंडों व लोहे की रोड से हमला किया था,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.घटना को अंजाम दे हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल योगेश प्रमुख फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.
शंकरपुरी रूडकी निवासी योगेश प्रमुख के भाई उमेश कुमार ने कोतवाली रूडकी पर विस्तृत शिकायती पत्र दिया था. कल दलित समाज के लोगों ने 48 घंटे में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. शिकायत के आधार पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि दर्ज मुकदमें की पड़ताल एवं आरोपित युवकों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने वारदात में शामिल रहे 02 आरोपित को दबोचने में कामयाबी हासिल की. पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपितों में सुमित पुत्र पप्पू व राजन पुत्र पप्पू निवासी मकदुमपुर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार शामिल हैं.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like

आंध्र प्रदेश: चक्रवात मोंथा को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन, दक्षिण मध्य रेलवे ने रद्द की 72 ट्रेनें

दुनिया में सबसे महंगे बिकते हैं इस जानवर के आंसू, 26` सांपों के जहर की काट है एक बूंद

मनरेगा मामले में पश्चिम बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत, केंद्र की याचिका खारिज

भारत के इस राज्य में अगले साल चुनाव, लेकिन अभी नहीं होगा SIR, जानें 12 राज्यों में क्यों नहीं किया शामिल

25000 रुपये सस्ता हुआ यह दमदार गेमिंग फोन, मिलती है Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर की पावर





