Next Story
Newszop

सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सहित 11 नक्सल बंकर किया ध्वस्त

Send Push

image

पश्चिमी सिंहभूम, 15 अप्रैल . पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सहित 11 नक्सल बंकर ध्वस्त किया है. इसी क्रम में मंगलवार को टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम बकराबेरा के आस-पास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों की ओर से पूर्व में लगाये गये दो आईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से डिफ्यूज कर दिया.

साथ ही जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम बाबुडेरा के आस-पास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों की ओर से पूर्व में लगाये गये पांच आईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से डिफ्यूज कर दिया गया है. साथ ही 11 नक्सल बंकर को भी ध्वस्त किया गया. उक्त बंकरों में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा एवं उसकी टीम के ठहरने की व्यवस्था थी. नक्सल बंकर से एक 15 किलो का आईईडी, दो 10 किलो का आईईडी, दो पांच-पांच किलो का आईईडी, दो चार-चार किलो का आईईडी, प्रिंटर दो बैटरी, कारतूस, एक लेथ मशीन, 18 पाइप, 15 मीटर तार सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामान बरामद किया गया.

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहारा, चंदन लोहारा, अमित हांसदा उर्फ अपाटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ विध्वंसकारी गतिविधियों के लिए सारंडा-कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. इसके मद्देनजर चाईबासा पुलिस, कोबरा 203, 209 की संयुक्त ऑपरेशन टीम गठित की गई. उन्होंने बताया कि झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की 26, 60 , 134 , 174, 193, 197 बटालियन की एक टीम गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

एसपी ने बताया कि छोटानागरा और जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली पहाड़ी क्षेत्र में गत चार मार्च से विशेष संयुक्त अभियान प्रारंभ किया गया है. नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now