भाई के घर गई महिला की बीचबचाव में हुई थी मौतहमीरपुर,12 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में भाई के घर राखी बांघने आई बहन की झगड़े में हुई मौत के मामले में अब पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मृतका के इकलौते बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन त्योहार पर बांदा जिले के मनीपुर गांव निवासी उर्मिला देवी (55) अपने भाई महेश कुमार के यहां सुमेरपुर कस्बे के इमिलिया थोक मोहाल आई थी। राखी बांघने के बाद पड़ोसी विजय विश्वकर्मा शराब पीकर महेश से झगड़ा करने लगा। झगड़े के बाद वह धमकी देकर अपने घर चला गया। बाद में विजय अपनी पत्नी रानी और भाई की पत्नी आशा देवी व एन्य परिजनों के साथ महेश के घर उलाहना देने पहुंचा जहां फिर से विवाद हो गया। मारपीट में भाई को बचाने पहुंची उर्मिला देवी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटे आई। गंभीर हालत में उसे कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाँक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बीते रोज पोस्टमार्टम कराया। घटना की एफआईआर दर्ज करने में पुलिस की आनाकानी से गुस्से में आकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में शव रखकर जाम लगाकर हंगामा काटा।
मृतका के इकलौते पुत्र रोहित ने विजय, शेष नारायण, रानी देवी, आशा देवी, मधु और मुन्ना समेत पूरे परिवार के खिलाफ थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद एकशन लेने की बात कहकर मामले को टाल दिया। पुलिस की हीलाहवाली से नाराज परिजनों ने शव नेशनल हाइवे में रखकर जाम लगा दिया। सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने मंगलवार को तुरंत घटना की एफआईआर दर्ज कर परिजनों को कापी दी तब कही जाकर हाइवे से जाम हट सका। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही घटना के नामजद आरोपी गिरफ्तार होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी, जानें 13 से 15 अगस्त तक कौन- कौन से रास्ते रहेंगे बंद
पानी पीने में सबसे बड़ी गलती कर रहेˈ हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
ऑफिस के लैपटॉप पर WhatsApp Web चलाना है 'खतरनाक', सरकार ने दी चेतावनी
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या मच्छरˈ चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
दुर्गा पूजा के लिए भूमिपूजन 16 अगस्त को