Next Story
Newszop

मुख्यमंत्री ने जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लेने के लिए शालीमार गार्डन का किया दौरा

Send Push

श्रीनगर 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ऐतिहासिक मुगल गार्डन शालीमार का दौरा किया और जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत चल रहे संरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री के साथ पुष्प-कृषि, उद्यान एवं पार्क आयुक्त सचिव, पुष्प-कृषि कश्मीर के निदेशक और जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुलाबी मंडप, रानी महल और काली मंडप सहित उद्यान के विभिन्न प्रमुख विरासत स्मारकों का निरीक्षण किया। जीर्णोद्धार और संरक्षण गतिविधियों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्य की गति में तेजी लाने और विरासत संरक्षण के मूल तत्व को बनाए रखते हुए सभी चिन्हित लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए मौके पर ही निर्देश जारी किए गए।

गौरतलब है कि शालीमार सहित कश्मीर के छह मुगल उद्यान वर्तमान में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में शामिल हैं। पुष्प कृषि विभाग ने इन विरासत उद्यानों की मौलिकता, प्रामाणिकता और सांस्कृतिक अखंडता को भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखने हेतु जीर्णोद्धार और संरक्षण कार्य शुरू किए हैं।

वर्तमान में चल रहे संरक्षण कार्य संरचनात्मक जीर्णोद्धार, भूदृश्य विकास, स्थापत्य विशेषताओं के संरक्षण और पर्यटक सुविधाओं के संवर्धन पर केंद्रित हैं, ये सभी स्थल के ऐतिहासिक स्वरूप के अनुरूप हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस अमूल्य धरोहर की सुरक्षा में विभाग और जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की और निरंतर संरक्षण उपायों की आवश्यकता पर बल दिया।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Loving Newspoint? Download the app now