जींद, 23 मई . रघु नगर स्थित फर्नीचर दुकान में शुक्रवार काे आग लगने से लाखों रुपये का फर्नीचर सामान व मशीनें जल गई. आग की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाडियों में मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. फैक्टरी में आग कैसे लगी इसका खुलासा नही हो पाया है. आग से शॉप मालिक को लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
रघुनगर में बनी फर्नीचर शॉप में शुक्रवार को आसपास के लोगों ने आग की लपटें उठती दिखाई दी. आसपास मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग लगातार फैलती चली गई. जिस पर आग की सूचना फायर बिगे्रड को दी. आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाडियां मौके पर पहुंच गई और आसपास मौजूद लोगों की सहायता से कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया. जब तक फैक्टरी में रखे काफी संख्या में बैड, सोफे, मेज अन्य सामान, फर्नीचर तैयार करने में प्रयोग होने वाली लकड़ी, मशीनें जल कर राख हो चुकी थी. शॉप मालिक प्रमोद ने बताया कि शाम को वह दुकान बंद कर घर गया था. शुक्रवार को आग की सूचना मिली. फैक्टरी में लगभग दस लाख रुपये का माल तैयार था. जोकि जलकर राख हो गया.
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
आईपीएल 2025 : ईशान किशन के तेज-तर्रार पारी की बदौलत एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों से हराया
परेश रावल ने Hera Pheri 3 से बाहर निकलने पर 11 लाख रुपये लौटाए
एनसीपी (एसपी) ने 'दहेज मुक्त महाराष्ट्र-हिंसा मुक्त परिवार' अभियान की घोषणा की
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी : विदेशी छात्रों के समर्थन में राघव चड्ढा, ट्रंप के प्रतिबंध को बताया गलत
IPL 2025 : SRH के खिलाफ RCB को मिली बड़ी हार, ट़ॉप 2 से तीसरे स्थान पर खिसकी...