कोलकाता, 05 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इसी दौरान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव को पाकिस्तानी रेंजर्स में पकड़ लिया है. जवान को लापता हुए 13 दिन बीत चुके हैं और अब आशंका जताई जा रही है कि वे पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में हैं. हालांकि इस संबंध में विदेश मंत्रालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. जवान के परिवार वाले भी पूरी तरह अनजान हैं और केवल बीएसएफ की ओर से भरोसा दिलाया गया है कि उन्हें सुरक्षित वापस लाया जाएगा. लेकिन जवान की गर्भवती पत्नी इस आश्वासन से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं.
इस गंभीर हालात में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जवान के परिवार के समर्थन में खुलकर आवाज उठाई है. सोमवार को हावड़ा के डुमुरजला में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. हमारे जवान का कोई पता नहीं चल पा रहा है. हमारी ओर से सांसद कल्याण बनर्जी लगातार परिवार के संपर्क में हैं. पूर्णम साव को हर हाल में वापस लाना ही होगा.
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बीएसएफ ने सीमा पर गश्त तेज कर दी थी. इसी दौरान पूर्णम साव को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ा. इस घटना ने जवान के परिवार और पूरे इलाके में चिंता बढ़ा दी है. अब मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से कदम उठाएगी.
/ ओम पराशर
You may also like
6G Technology : भारत में शुरू हुई तैयारी, मिलेंगे ऐसे फायदे जो आपने सोचे भी नहीं
Rajasthan: जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, कहा-गहलोत अब अपनी पार्टी में हाशिए पर जाने के कारण सुर्खियां...
AAI Recruitment 2025: जूनियर एग्जीक्यूटिव के 976 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स
शादी के मंडप में नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानकˈˈ से गिर गई विग आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे
Fact Check: 30 सितंबर तक केवाईसी नहीं कराने पर जनधन खाते क्या हो जाएंगे बंद? जानें यहाँ