मुरादाबाद, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क हिमांशु शेखर उपाध्याय ने गुरूवार को बताया कि 8 नवम्बर को लखनऊ जंक्शन-सहारनपुर और बनारस-खजुराहो के बीच नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होगी. लखनऊ जंक्शन-सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत मुरादाबाद रेल मंडल में से होकर चलेगी. मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली यह चौथी वंदेभारत एक्सप्रेस है. मुरादाबाद होकर मेरठ वाराणसी, देहरादून लखनऊ, दिल्ली देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस चली रही है.
सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने आगे बताया कि लखनऊ.जंक्शन सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 8 नवम्बर को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली जंक्शन होते हुए दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर मुरादाबाद स्टेशन पहुंचेगी और 5 मिनट ठहराव के बाद दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर मुरादाबाद से चलकर नजीबाबाद रुड़की होते हुए शाम 4 बजे सहारनपुर पहुंचेगी.
बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस से 8 नवम्बर को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर चलेगी जो वाराणसी, विंध्यांचल, Prayagraj छिंवकी, चित्रकूट धाम, बांदा, महोबा होते हुए शाम 4 बजकर 25 मिनट पर खजुराहाे पहुंचेगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक, कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल




