राजगढ़, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम नालबंदी में रहने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार शाम अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ पी लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं ग्राम सुआहेड़ी गांव में रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने जहर खा लिया, जिसका सिविल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार ग्राम नालबंदी निवासी 75 वर्षीय लीमजी पुत्र रामबगस गुर्जर ने घर में रहते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक का शव सिविल अस्पताल के मर्चरुरी रुम में रखा गया है, जिसका Saturday सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा. व्यक्ति ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक पता नहीं लग सका. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की.
उधर ग्राम सुआहेड़ी निवासी 35 वर्षीय मोरबाई पत्नी जगदीश राव ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार किया जा रहा है. महिला ने किन हालातों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किया, इसका वास्तविक पता नही लग सका. पुलिस ने मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

आज गाबा में आर-पार की जंग, भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सीरीज हराने का मौका, जानें इस मुकाबले में कैसी होगी पिच

What Is Atal Canteen Scheme Of Delhi In Hindi: क्या है अटल कैंटीन और यहां कितने में मिलेगा भोजन?, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार इस तारीख से शुरू करेगी योजना

400 कैमरे खंगाले, 500 गाड़ियों पर नजर, नोएडा में सिर कटी लाश का फिर भी नहीं लगा सुराग, 7 टीमें और लगीं

क्या है AMSS सिस्टम, कैसे करता है काम? जाने किन तकनीकी खराबियों से हजारों उड़ानें हुईं देरी का शिकार?

सीज वाहनों के लिए बनेगा नया यार्ड, परिवहन विभाग को मिलेगी बड़ी राहत





