मॉस्को, 23 मई . रूस में लगातार तीन दिन से हो रहे यूक्रेन के ड्रोन हमलों से स्थिति भयावह है. इससे राजधानी मॉस्को का डोमोडेडोवो एयरपोर्ट भी प्रभावित है. सुरक्षा के लिहाज से हवाई यातायात को रोकना पड़ रहा है. इस वजह से द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) की सांसद कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर पहुंची फ्लाइट को भी काफी समय तक आसमान में चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ा.
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास और अन्य समाचार माध्यमों में इस घटना का स्पष्ट जिक्र नहीं है, लेकिन यह स्वीकार किया गया है कि यूक्रेन के ड्रोन हमले की वजह से डोमोडेडोवो एयरपोर्ट में विमानों का परिचालन रोकना पड़ा. द मास्को टाइम्स अखबार के अनुसार रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह कहा कि यूक्रेन ने लगातार तीसरी रात ड्रोन (हवाई) हमले किए. इस दौरान 100 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया गया. इस बीच रूस ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया. इन ड्रोन हमलों में कई लोग घायल हो गए. मंत्रालय ने कहा कि कुर्स्क, ओर्योल, तुला, ब्रायंस्क, रियाजान, बेलगोरोड, इवानोवो, व्लादिमीर, वोरोनिश और लिपेत्स्क में भी ड्रोन हमलों को विफल कर दिया गया.
क्षेत्रीय गवर्नर इगोर आर्टामोनोव ने कहा कि मॉस्को के दक्षिण में लिपेत्स्क क्षेत्र में एक औद्योगिक क्षेत्र में मारे गए ड्रोन का मलबा गिरने से आठ लोग घायल हो गए. ड्रोन हमलों से मॉस्को में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा और उड़ानों में देरी हुई. मॉस्को के पास के सभी हवाई अड्डों ने हमलों के दौरान परिचालन प्रतिबंधित कर दिया. इक्का-दुक्का समाचार माध्यमों में कहा गया है कि भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल की फ्लाइट को उतरने की मंजूरी मिलने से पहले काफी देर तक एयरपोर्ट के चक्कर लगाने पड़े.
यह प्रतिनिधिमंडल भारत के वैश्विक आउटरीच कार्यक्रम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रूस की आधिकारिक यात्रा के लिए 22 मई को भारत से रवाना हुआ था. प्रतिनिधिमंडल के कई सदस्यों ने कहा कि मॉस्को में इस दौरान उनके विमान सहित किसी भी विमान को कुछ समय के लिए उतरने की अनुमति नहीं दी गई. सुरक्षा स्थिति के कारण उनका विमान काफी समय तक हवा में ही रहा. आखिरकार, विमान सुरक्षित रूप से उतरा और भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने तुरंत प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उन्हें उनके होटल तक पहुंचाया.
कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय, भाजपा सांसद कैप्टन बृजेश चौटा (सेवानिवृत्त), राजद सांसद प्रेम चंद गुप्ता, आआपा सांसद डॉ. अशोक कुमार मित्तल और पूर्व भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी शामिल हैं. भारत के राजदूत विनय कुमार ने सभी का स्वागत किया. दूतावास ने एक्स पर कहा कि प्रतिनिधिमंडल का मिशन आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख को रेखांकित करता है.
प्रतिनिधिमंडल की नेता कोनीमोझी ने अपने एक्स अकाउंट पर फोटो साझा करते हुए कहा किसर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने रूस की अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के उपाध्यक्ष (प्रथम) एंड्री डेनिसोव और प्रतिष्ठित सीनेटरों को आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के विरुद्ध भारत के एकजुट और दृढ़ रुख से अवगत कराया. यह हमारी राष्ट्रीय सहमति और शून्य-सहिष्णुता नीति के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. यही नहीं रचनात्मक बैठक में हमने आतंकवाद के संबंध में आपसी चिंता के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
अल जजीरा न्यूज चैनल की खबर के अनुसार रूस के रक्षा मंत्रालय ने माना है कि आज सुबह यूक्रेनी ड्रोन ने मॉस्को के आसपास हवाई यातायात को बाधित किया. गुरुवार को कई प्रमुख हवाई अड्डों पर विमानों को रोकना पड़ा था. मॉस्को मेयर के कार्यालय के अनुसार कुल 46 यूक्रेनी ड्रोन ने रूस की राजधानी को निशाना बनाया. देश भर में अन्य लक्ष्यों के खिलाफ अतिरिक्त 70 ड्रोन लॉन्च किए गए.
—————
/ मुकुंद
You may also like
जर्मनी के हैम्बर्ग रेलवे स्टेशन पर अचानक यात्रियों पर चाकू से किया गया हमला, 12 से ज्यादा यात्री घायल...
महिला ने 10 इंच का पिज्जा ऑर्डर किया, जब नापा तो निकला छोटा!
नीम करोली बाबा: जीवन के महत्वपूर्ण सबक और उनकी शिक्षाएं
Vivo T3x 5G: किफायती स्मार्टफोन की नई पेशकश
पाकिस्तान ने न्यूयॉर्क का ऐतिहासिक रूजवेल्ट होटल किराए पर दिया