शिवपुरी, 16 अप्रैल . शिवपुरी के फतेहपुर रोड पर रहने वाली राधादेवी दुनिया अलविदा होने पर ऐसा पुण्य काम कर गईं, जिससे किसी नेत्रहीन के जीवन में उजाला हो सकेगा. राधा देवी का निधन मंगलवार सुबह हुआ है. उनके परिजन ने उनकी इच्छा के अनुरूप उनकी दोनों आंखें अस्पताल को दान कर दीं. आंखें दान करने के बाद बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान शिवपुरी मुक्तिधाम पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
परिजन ने बताया कि उनकी आखिरी इच्छा थी कि मौत के बाद भी उनकी आंखे जिंदा रहे-
शहर के आशीर्वाद अस्पताल के संचालक केके शर्मा की पत्नी राधा देवी शर्मा (60) 12 दिन पहले पूजा अर्चना करते समय दीप से लगी आग से गंभीर रूप से झुलस गई थी. उन्हें उपचार के लिए इंदौर से अस्पताल में राधा देवी का निधन हो गया. उनके परिजन ने बताया कि उनकी आखिरी इच्छा थी कि मौत के बाद भी उनकी आंखे जिंदा रहे. इस परिजनों ने राधादेवी की आंखे अस्पताल को दान कर दीं. यह अस्पताल के आई बैंक में रखी है जो कि बुधवार सुबह किसी जरूरतमंद नेत्रहीन व्यक्ति को लगा दी जाएगी.
फार्म भरकर परिवार के सभी लोगों से पहले ही बोल दिया था-
शिवपुरी के समाजसेवी और महिला राधा के रिश्ते में भाई लगने वाले डॉ अजय खेमरिया ने उनके नेत्रदान करने का फार्म भरवाया था. साथ ही परिवार के सभी लोगों से पहले ही बोल दिया था कि उनकी मौत के बाद उनकी आंखें किसी जरूरतमंद को दान कर दी जाए. राधा की यह आखिरी इच्छा पूरी करने में पूरे परिवार ने सहयोग किया.
/ रंजीत गुप्ता
You may also like
छोटे से मियां जी को दूल्हा बनाकर मुस्लिमों ने तो खेल कर दिया, नहीं देखा होगा खतना का ऐसा खतरनाक Video ˠ
भीड़भाड़ वाली सड़क पर महिला ने अचानक खोल दिया कार का दरवाज़ा, फिर जो हुआ, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर ˠ
टाइम ट्रैवलर का दावा: 3000 साल बाद पृथ्वी कैसी होगी?
बॉलीवुड की वो अश्लील फिल्में जो हुईं बैन, आज भी लोग चोरी-छिपे देखते हैं ये फिल्म,,,․ “ > ˛
क्रिकेट खेलते Heart Attack से मौत, जानिए कौन सी चीजें दिल को बनती हैं कमजोर?? ˠ