Next Story
Newszop

पतंजलि ऋषिकुल ने मनाया अलंकरण समारोह, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स हुए सम्मानित

Send Push

–पतंजलि ऋषिकुल में हेडब्वॉय आयूष एवं हेडगर्ल ईशा हुए मनोनीत

प्रयागराज, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । पतंजलि ऋषिकुल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बुधवार को विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। छात्रों में जिम्मेदारी, नेतृत्व एवं कर्तव्य परायणता की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया जाता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने बताया कि साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था। हेडब्वॉय आयूष तिवारी एवं हेडगर्ल ईशा वशिष्ठ, एसोसिएट हेडब्वॉय शिवांश श्रीवास्तव एवं एसोसिएट हेडगर्ल श्रीमूर्ति, स्पोर्ट कैप्टन सहर्ष पाण्डेय व वैष्णवी और एक्टिविटी कैप्टन वैष्णवी साहू एवं शौर्य श्रीवास्तव चयनित हुए। साथ ही 2 सीनियर प्रीफेक्ट, 8 प्रीफेक्ट एवं 2 ट्रैफिक इंचार्ज हेड चयनित हुए। पाँचों सदनों के हाउस कैप्टन और वाइस कैप्टन को भी उनके सम्बंधित शिक्षक समन्वयकों द्वारा विद्यार्थी परिषद में शामिल किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर यू.एस. कंदिल, ग्रुप कमांडर, एन.सी.सी. ग्रुप हेड क्वार्टर प्रयागराज ने छात्र-छात्राओं को अपने पद की गरिमा एवं अनुशासन का पालन करने का संदेश दिया। उन्होंने अपने जीवन में सफल होने के लिए तीन महत्वपूर्ण सोपानों-समय प्रबंधन, टीमवर्क एवं विनम्रता जैसे गुणों को अपनाने का संदेश दिया।

प्रधानाचार्य ने विद्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी एवं छात्रों को सम्बोधित करते हुए उन्हें पद की गरिमा और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को सच्चाई, आत्मानुशासन एवं संवेदनशीलता जैसे नेतृत्व के गुणों की सीख देते हुए कहा कि व्यापक दृष्टिकोण के साथ सकारात्मक अभिवृत्ति, सकारात्मक संवाद और टीम भावना के माध्यम से ही सफल नेतृत्व किया जा सकता है।

मनोनीत छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा बैज एवं शैश पहनाया। हेडब्वॉय आयूष तिवारी एवं हेडगर्ल ईशा वशिष्ठ के साथ छात्र-परिषद के नवनियुक्त छात्रों ने अनुशासन एवं ईमानदारी से छात्रहित को सर्वोपरि रखकर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की शपथ ली। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर यू.एस. कंदिल, विद्यालय की निदेशिका रेखा बैद, प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के ओवरऑल टॉपर्स एवं अलग-अलग विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर यू.एस. कंदिल, ग्रुप कमांडर, एन.सी.सी. ग्रुप हेड क्वार्टर प्रयागराज एवं विशिष्ट अतिथि कर्नल, निशांत बरियार, कमांडिंग ऑफिसर, 16 यू.पी.बी.एन. एन.सी.सी. प्रयागराज, विद्यालय के अध्यक्ष रवींद्र गुप्ता, विद्यालय की निदेशिका रेखा बैद, विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Loving Newspoint? Download the app now