जयपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने Rajasthan राज्य कृषि विपणन बोर्ड खण्ड बारां के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया है.
डीजी एसीबी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी कोटा के अतिरिक्त Superintendent of Police मन विजय स्वर्णकार को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि कार्यालय अधिशाषी अभियंता Rajasthan राज्य कृषि विपणन बोर्ड खण्ड बारां के सहायक अभियंता अंकित शर्मा के अधीन चल रहे विभाग के निर्माण कार्यों के कार्य स्थल से ठेकेदारों से सुविधा शुल्क अवैध रूप से प्राप्त करके मांगरोल की तरफ से अपने वाहन मोटरसाइकिल से अपने निवास बारां की ओर आ रहा है. जिस पर गोपनीय सत्यापन से सूचना सही पाई गई. एसीबी टीम कोटा ने सहायक अभियंता अंकित शर्मा एवं कनिष्ठ अभियंता रविकांत मीणा की आकस्मिक चेकिंग की तो उनके पास से संदिग्ध अवैध राशि 1 लाख 40 हजार रुपये जब्त किए गए. जिसके बारे में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सहायक अभियंता अंकित शर्मा एवं कनिष्ठ अभियंता रविकांत मीणा रविकांत मीणा के विरुद्ध आय से अधिक सम्पति का प्रकरण दर्ज किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
साक्षात्कारः योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म ”अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' को दिल के बेहद करीब मानते हैं शांतनु गुप्ता
अब बालों को बार-बार डाई करने की जरूरत` नहीं ये देसी नुस्खा करेगा परमानेंट काम
Video: खर्राटे मारकर सो रही थी महिला तभी` आ गए नागराज फन फैलाकर मजे से ऊपर बैठ गए फिर..
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
बुरी नजर से बचने के घरेलू उपाय: फिटकरी और रुई का उपयोग