कोलकाता, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . विशेष मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया (एसआईआर) को लेकर West Bengal में सियासत तेज हो गई है. तृणमूल कांग्रेस ने Monday को चुनाव आयोग को कड़ा संदेश देते हुए चेतावनी दी कि यदि राज्य के किसी वैध मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया गया, तो पार्टी दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर का घेराव करेगी. इस आंदोलन में एक लाख से अधिक कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे.
तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी किसी भी कीमत पर वैध मतदाताओं के अधिकारों से समझौता नहीं करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि Indian जनता पार्टी (भाजपा) एसआईआर की प्रक्रिया के नाम पर बंगाल में मतदाता सूची में हेरफेर करने की साजिश रच रही है.
इधर, Monday को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने घोषणा की कि Bihar के बाद अब West Bengal सहित 12 राज्यों में एसआईआर प्रक्रिया लागू की जा रही है. इस प्रक्रिया के तहत वैध और अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जाएगी. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, अगले वर्ष होने वाले West Bengal विधानसभा चुनाव से पहले यह प्रक्रिया राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है.
राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का मानना है कि भाजपा मतदाता सूची में गड़बड़ी कर चुनावी लाभ लेना चाहती है. Chief Minister ममता बनर्जी पहले ही चेतावनी दे चुकी हैं कि राज्य में किसी भी प्रकार की मतदाता छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. तृणमूल ने स्पष्ट किया है कि यदि वैध मतदाताओं के नाम हटाए गए तो पार्टी दिल्ली में चुनाव आयोग के मुख्यालय के बाहर बड़ा आंदोलन करेगी. पार्टी के नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह लड़ाई सड़कों पर भी जारी रहेगी.
———–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

IND vs SA 2025: 3 खिलाड़ी जो श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में रिप्लेस कर सकते हैं

Rajpur Seat: बिहार के राजपुर में 40 साल बाद मिली थी कांग्रेस को दूसरी जीत, इस बार जदयू के पास बदला लेने का मौका?

23 वीं मंजिल से गिरकर 60 वर्षीय महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज को विश्वस्तरीय स्वरूप देने के लिए प्रावधानों को प्रस्ताव में करें शामिल

मप्र में हर मतदाता का होगा वेरिफिकेशन, एसआईआर को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश




