जयपुर, 3 मई . ऑल इंडिया ट्रेडिशनल रेसलिंग और पेनिट्रेशन फेडरेशन कप का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, विकसित भारत संकल्प संस्थान डॉक्टर महेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ डॉक्टर हारून खान , सतीश तिवारी, विजेंद्र कुमार (उपाध्यक्ष, गुजरात वाईएफएन ), देव पाराशर, प्रशांत शर्मा, और नेशनल फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सीए तंबोली शामिल रहे. रयान इंटरनेशनल स्कूल की ओर से अतिथियों का स्वागत वेलकम सॉन्ग, डांस परफॉर्मेंस और म्यूजिक प्रस्तुतियों के माध्यम से किया गया. मुख्य अतिथियों ने फाइट शुरू करवा कर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया. पहले दिन राजस्थान, हरियाणा और मेघालय के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला.
राजस्थान फेडरेशन के अध्यक्ष हिम्मत स्वामी और सेक्रेटरी आमिर खान ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट में 4 मई तक प्रतिदिन विभिन्न इवेंट्स और वेट कैटेगरी के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. भारत के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे. इस टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ी आगामी एशियाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
—————
You may also like
15 अगस्त को लालकिले पर ध्वजारोहण की साक्षी बनेंगी यूपी की 14 लखपति दीदियां
अगर हम कड़ी मेहनत करते रहें, तो टेस्ट क्रिकेट पर राज कर सकते हैं: गौतम गंभीर
6 अगस्त के ही दिन भारत ने रचा था इतिहास, पहली टेस्ट ट्यूब बेबी का हुआ था जन्म
एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान: 5 करोड़ से अधिक लोग हाइपरटेंशन और 3 करोड़ से ज्यादा डायबिटीज से ग्रसित
Trump New Tariff Threat: 24 घंटे में भारत के खिलाफ अमेरिका का बड़ा ऐक्शन, ट्रंप ने रूसी तेल पर दी अब ये धमकी