Next Story
Newszop

अनूपपुर: डायल 112 सेवा से पुलिस की सुलभता और जवाबदेही दोनों बढ़ेगी- राज्य मंत्री जायसवाल

Send Push

image

अनूपपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में डायल 100 की जगह डायल 112 सेवा शुरू की गई। जिसका शुभारंभ गुरूवार को प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, सांसद हिमाद्री सिंह, विधायक बिसाहू लाल द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। जो अनूपपुर जिले के थानों में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 10 FRV व्हीकल तैनात किया जायेंगा। इस वाहन में अधिक अत्याधुनिक तकनीक और बेहतर सुविधा होगी। नई बोलेरो नियो गाड़ियां तैनात की गई हैं और अब कॉल करने पर शिकायतकर्ता की लोकेशन भी जीपीएस से ट्रैक की जा सकेगी। डायल 100 के 10 सालों के सफर को अब जीवीके कंपनी द्वारा संचालित डायल 112 सेवा आगे बढ़ाएगी।

14 अगस्त से प्रदेशभर में डायल 100 की गाड़ियां (टाटा सफारी) सेवा से बाहर हो गई और डायल 112 सेवा पूरी तरह लागू कर दी गई हैं। डायल 112 में गाड़ियां शामिल हैं जो तकनीकी रूप से अधिक सक्षम होंगी और जीपीएस व वायरलेस सिस्टम से लैस हैं।

अनूपपुर जिले को पुलिस मुख्यालय द्वारा 10 एफआर व्ही व्हीकल को गुरूवार को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, सांसद हिमाद्री सिंह, अनूपपुर विधायक बिसाहू लाल, कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोति उर रहमान द्वारा पूजन अर्चन कर हरी झंडी दिखा कर जिले में इस सेवा को प्रारंभ किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि इन वाहनो के आने से अब घायलों को तुरंत इलाज मिलेगा। आपात स्थिति में सहायता तेजी से पहुंचेगी। नागरिकों के बीच भरोसा और संवाद मजबूत होगा। डायल 112 सेवा से पुलिस की सुलभता और जवाबदेही दोनों बढ़ेगी। यह पहल जिले की सुरक्षा और सेवा के एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखी जा रही है।

सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि अवैध और गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को पूरी छूट मिली हुई है। जवानों को प्रशिक्षण प्रदान कर उनका दक्षता उन्नयन कराया गया है। पुलिस अधिकारियों को नई चुनौतियों और नवाचारों के आधार पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस को पर्याप्त संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं।

एक नंबर, कई सेवाएं

पुलिस अधीक्षक मोति उर रहमान ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 14 अगस्त 2025 से डायल 100 के अपग्रेडेड वर्जन डायल 112 सेवा प्रारंभ की गई है, पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले को 10 एफआर व्ही व्हीकल आवंटित किए गए हैं, जिसके माध्यम से नागरिकों को तेजी से सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी, इन एफआर व्ही व्हीकल में आधुनिक सुविधाओं के रूप में मोबाइल डाटा टर्मिनल, डऐस कैमरा रहेगा,जिससे रिस्पांस टाइम सुधरेगा और लोगों को सहूलियत होगी। शहरी क्षेत्र में अधिकतम रिस्पांस टाइम 15 मिनट एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से 25 मिनट तक होगा। इसके अलावा एफआर व्ही स्टाफ को बॉडी बोर्न कैमरा दिए जाएंगे जिससे कार्यवाही में पारदर्शिता आएगी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देश में इमरजेंसी नंबर-112 योजनांतर्गत प्रदेश की पुलिस आपातकालीन सेवा (112), स्वास्थ्य/ एम्बु्लेंस सेवा (108), अग्निशमन सेवा (101), महिला हेल्पलाइन (1090), नेशनल सायबर क्राईम हेल्पलाईन (1930), रेल मदद हेल्पलाईन (139), मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन – एक्सिडेंट रिस्पांस सर्विस (हाईवे टोल नाका 1099), राज्य प्राकृतिक आपदा प्रबंधन (एस.डी.एम.ए.-1079), राज्य परिवहन विभाग पेनिक बटन एवं गुप्तवार्ता विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय महिला एवं चाईल्ड- हेल्प लाईन (181,1098) आदि सेवाओं को एक ही नम्बर 112 के साथ इंटीग्रेट किया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now