प्रतापगढ़, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान के प्रतापगढ़ में गुरुवार सुबह करीब 10:07 बजे भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता के इस भूकंप का केन्द्र पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर अंदर था। झटकों के चलते श्रीराम मार्केट, अकबरी मार्केट, गांधी चौराहा, बस स्टेशन, तलाक खेड़ा सहित कई क्षेत्रों में कंपन महसूस किए गए।
भूकंप के दौरान लोग घबराकर घरों, दुकानों और कार्यालयों से बाहर निकल आए। उंडा खोरा स्थित एक सरकारी विद्यालय में जैसे ही झटका महसूस हुआ, शिक्षक बच्चों को तुरंत मैदान में ले गए। धमोत्तर क्षेत्र में झटकों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई हैं। नई आबादी, सदर बाजार, एरियापति, वाटर वर्क्स, बड़ा बाग कॉलोनी, मानपुर व हीरा कॉलोनी सहित अनेक रिहायशी इलाकों में भी हल्के झटके दर्ज किए गए। हालांकि, तीव्रता कम होने के चलते जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मौसम केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 रही। केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। हालांकि तीव्रता कम होने के कारण नुकसान की आशंका काफी कम है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like
Congress: डिनर पोलिटिक्स, राहुल गांधी के घर जुटे विपक्षी दलों के नेता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
3000 साल से ज़िंदा! अमरता का श्रापˈ झेल रहा ये शख्स क्यों भटक रहा है पृथ्वी पर? रहस्य खोल देगा दिमाग
फेरों के समय गुल हुई बिजली, बदलˈ गई दुल्हनें, सुहागरात में हुआ खुलासा, जाने फिर दूल्हों ने क्या किया
8 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ना डॉक्टर ना खर्चा… बस ये देसीˈ पेस्ट बना लें और देखें कैसे पीले दांतों की जगह दिखेगी सफेद चमक