Next Story
Newszop

बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर में हीटवेव का रेड अलर्ट

Send Push

जयपुर, 16 अप्रैल . प्रदेश में दक्षिणी हिस्से को छोड़कर शेष पूरे राजस्थान में हीटवेव का असर शुरू हो गया है. अधिकतर जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. आंधी चलने के बाद राज्य के कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन पश्चिमी राजस्थान में गर्मी तेज होने का अनुमान जताया है.

बुधवार को जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 11 जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट है.

बाड़मेर में मंगलवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. दिन में तेज गर्मी के साथ हीटवेव चली. उदयपुर और डूंगरपुर में दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ.

शाम को कुछ स्थानों पर बादल छाए.

कल दिन में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 45.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जैसलमेर में भी दिन का तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 45 पर पहुंच गया. फलोदी में 44.4, चित्तौड़गढ़ में 43.1, जालोर में 42.4, बीकानेर व श्रीगंगानगर में 42.3, जोधपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. ये सभी शहर दिन में हीटवेव की चपेट में रहे.जयपुर में दिनभर आसमान साफ रहा और तेज धूप रही. मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में 17 अप्रैल से हीटवेव का दौर शुरू होने की संभावना जताई है.

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बुधवार को हीटवेव का रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है, जो 18 अप्रैल तक रहेगा. 19 अप्रैल को सिर्फ यलो अलर्ट रहेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षाेभ 16-17 अप्रैल को राज्य के कुछ जिलों में सक्रिय हो सकता है.

इस सिस्टम के असर से 16 और 17 अप्रैल को आंधी चल सकती है. कुछ जगह हल्के बादल छा सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now