—बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी,आरती उतार सुख समृद्धि की कामना की
वाराणसी,09 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शनिवार को भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन पर्व पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। भद्राकाल की बाधा के बाद बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधना शुरू किया। थाली में राखी, रोरी, अक्षत दीप आदि सजाकर भाई के माथे पर तिलक किया। इसके बाद कलाई में राखी बांधकर आरती उतारी और अपने भाइयों के सुख एवं समृद्धि की कामना की। प्रेम के इस प्रतीक पर्व के गवाह रक्षासूत्र बने। परम्परानुसार राखी की बधाई के बदले भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। अलसुबह से लेकर दिन चढ़ने तक भाई के घर पर राखी बांधने के लिए पहुंची विवाहित बहनों पर भाइयों ने भी दिल खोलकर उपहार लुटाया। साड़ी, जेवर आदि बतौर उपहार पाकर बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पर्व पर छोटे-छोटे बच्चों का प्रेम भी देखते बन रहा था। सुबह से ही नए वस्त्र पहन कर बहनें अपनी बेटी, बेटों, पति के वाहनों पर सवार होकर बाजार में पहुंची। मिठाइयों की दुकानों से मनपसंद मिठाइयां खरीदीं और राखी की सजी दुकानों से राखी लेकर अपने मायके के लिए रवाना हुईं।
पर्व पर सोशल साइट्स ने भी शहर से बाहर या विदेश में रहने वाले भाइयों व बहनों की दूरियों को कम किया। भाइयों ने बहनों द्वारा भेजी राखियों को बांधा और उसकी फोटो वाट्सएप के जरिये शेयर की। अपनी बहनों से हजारों किलोमीटर दूर रहने वाले ऐसे हजारों भाइयों ने सोशल साइट्स के जरिये रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया। फेसबुक और वाट्सएप ने भाई-बहन के प्यार के पर्व को यादगार बनाया। लोगों ने बहनों के साथ जमकर सेल्फी ली और उसे फेसबुक, ट्विटर एवं वाट्सएप पर शेयर किया। सोशल मीडिया पर पूरे दिन भाई-बहन के प्रेम को समर्पित पोस्ट भेजने की होड़ मची रही।
उधर,रक्षाबंधन के दिन भी मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई। भीड़ होने के कारण मिठाई लेने के लिए महिलाओं को इंतजार करना पड़ा।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Aaj ka Makar Rashifal 10 August 2025 : आज का मकर राशिफल प्यार, करियर और धन में मिलेगी बड़ी सफलता
हाथी ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर मचाया हंगामा, कार का शीशा तोड़ा!
मुंबई : महिला पुलिसकर्मियों के साथ रक्षा बंधन मनाने पहुंचे गृह राज्य मंत्री योगेश कदम
सीबीआई ने राजस्थान के पाली से लापता नाबालिग लड़की को किया बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार
टी20 इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, जानिए कैसा रहा रिकॉर्ड?