Next Story
Newszop

आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ ने मायावती से माफी मांगी

Send Push

– रविवार काे बैठक करेंगी बसपा प्रमुख मायावती

लखनऊ, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ ने बसपा प्रमुख मायावती से माफी मांग ली है। उन्हाेंने अपनी सभी गलतियों की बसपा प्रमुख से माफी मांगते हुये उनसे पार्टी में वापस लेने के लिए विशेष आग्रह किया है।

उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती सात सितम्बर (रविवार) काे पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगी। इसमें पार्टी संगठन के कार्याें, जनाधार बढ़ाने और पीछली बैठकाें काे लेकर समीक्षा की जाएगी। साथ ही साथ 9 अक्टूबर काे बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि काे लेकर राज्यव्यापी कार्यक्रम काे लेकर मायावती पदाधिकारियाें और कार्यकर्ताओं काे दिशा निर्देश देंगी। वहीं, अशाेक के माफी मांगने से अब यह उम्मीद जग गई है कि मायावती भतीजे आकाश की तरह उन्हें माफ कर बसपा में शामिल कर सकती हैं।

अशोक सिद्धार्थ ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट की है। उन्होंने पाेस्ट में लिखा कि मैं पूर्व सांसद बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व बहन मायावती का हृदय से सम्मान करता हूं। मुझसे पार्टी का कार्य करने के दौरान जाने व अनजाने व गलत लोगों के बहकावे में आकर जो भी गलतियां हुई हैं, उसके लिए मैं बहन जी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे मुझे माफ कर दें। आगे मैं कभी भी काेई गलती नहीं करूंगा और पार्टी के अनुशासन में ही रहकर, उनके मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में ही कार्य करूंगा। साथ ही मैं रिश्तेदारी आदि का भी कोई नाजायज फायदा नहीं उठाऊंगा।

मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि खासकर संदीप ताजने बसपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र, फिरोजाबाद के हेमंत प्रताप और यूपी के अन्य जिन भी गलत लोगों को पार्टी से निकाला गया है, मैं उनको वापस लेने के लिए कभी भी सिफारिश नहीं करूंगा। यह भी मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं। अन्त में अब मैं पुनः बहन जी से अपनी सभी छोटी-बड़ी गलतियों की माफी मांगते हुये उनसे पार्टी में वापस लेने के लिए विशेष आग्रह करता हूं।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Loving Newspoint? Download the app now