हिसार, 4 मई . भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश के प्रभारी शंभू नाथ केसरी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. कमल गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की. यह मुलाकात हिसार स्थित उनके मलिक चौक स्थित आवास पर हुई.इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच रविवार काे सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक विषयों सहित लघु और कुटीर उद्योगों की वर्तमान स्थिति और उनके भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. श्री केसरी ने बिहार सहित देशभर में लघु उद्योगों की समस्याओं व उनके समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. डॉ. कमल गुप्ता ने भी लघु उद्योगों को स्वावलंबन व रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम बताते हुए इनके प्रोत्साहन के लिए अपनी सकारात्मक राय रखी. उन्होंने कहा कि देश के विकास में लघु व कुटीर उद्योगों की अहम भूमिका है, जिन्हें नई तकनीक और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की जरूरत है. भेंटवार्ता सौहार्दपूर्ण एवं सार्थक रही तथा दोनों नेताओं ने भविष्य में पारस्परिक सहयोग और सतत संवाद बनाए रखने की इच्छा व्यक्त क़ी इस अवसर पर मनदीप मलिक, सुनील, सुनील गुप्ता, रमाशंकर, दिलीप बाजपेई, श्यामानंद पांडे, केपी गुप्ता, आदि उपस्थित रहे.
/ राजेश्वर
You may also like
Raid 2: अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
बॉलीवुड के 10 सितारे जो शराब का सेवन नहीं करते
तेलुगू सिनेमा के शीर्ष सितारे और उनकी फीस
जब 4 करोड़ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया था तांडव.. लगतार 100 दिनों तक सिनेमाघरों में मचा था हंगामा.. जानिए उसकी कमाई 〥
'राफेल से नींबू-मिर्च कब हटेगा', अजय राय का केंद्र सरकार पर तंज