जोधपुर, 3 मई . राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य से बाहर पीजी मेडिकल कोर्स करने के आधार पर सीनियर रेजीडेंट कोर्स में प्रवेश से राज्य सरकार इनकार नहीं कर सकती है. राज्य की ऐसी पॉलिसी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 और 19 (1)(छ) के तहत प्रदत्त मौलिक अधिकारों के विपरीत है. अपने आदेश में कोर्ट ने याचिकाकर्ता को सीनियर रेजिडेंट कोर्स (ईएनटी विषय) में प्रवेश देने के दिये अंतरिम आदेश पारित किए. याची डॉ दीपिका एन की ओर से अधिवक्ता यशपाल खिलेरी ने पैरवी की. रिट याचिका की प्रारंभिक सुनवाई पश्चात हाइकोर्ट वरिष्ठ न्यायाधीश दिनेश मेहता की एकलपीठ ने अहम अंतरिम आदेश दिए. अगली सुनवाई 15 जुलाई को नीयत की गई है.
पाली निवासी याचिकाकर्ता डॉ दीपिका एन की ओर से अधिवक्ता यशपाल ख़िलेरी और विनीता चांगल ने रिट याचिका पेश कर बताया कि याचिकाकर्ता ने एमबीबीएस. कोर्स उत्तीर्ण करने के बाद वर्ष 2021 में राष्ट्रीय नीट प्री-पीजी प्रवेश परीक्षा में भाग लिया और नेशनल मेडिकल कमीशन/ एनएमसी की गाइडलाइन्स अनुसार व मेरिटनुसार राजकीय मेडिकल काउंसलिंग समिति द्वारा याचिकाकर्ता को राजस्थान राज्य का मेडिकल कॉलेज अलोट नहीं कर पॉन्डिचेरी स्थित मेडिकल कॉलेज में ईएनटी विषय मे एमएस पीजी सीट आवंटित किया गया.
जिस पर उसने ईएनटी विशेषज्ञता विषय मे तीन वर्षीय एम.एस. (मास्टर ऑफ सर्जरी) डिग्री कोर्स जनवरी 2025 में पूर्ण कर लिया. एनएमसी के रेगुलेशन्स 2022 के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता में तीन वर्षीय पीजी मेडिकल कोर्स के बाद एक साल का सीनियर रेजिडेंट कोर्स करना आवश्यक है.
राज्य सरकार ने 2021 के नीट-पीजी परीक्षा के अंकों को आधार मानकर राज्य के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के रिक्त सीटों पर प्रवेश देने के लिए राज्य पॉलिसी 01 अप्रैल 2025 जारी की है जिसमें राजस्थान राज्य से बाहर के मेडिकल कॉलेज से पीजी मेडिकल कोर्स उत्तीर्ण करने वालों को ऑनलाइन काउंसलिंग में पूर्ण रूप से वर्जित/ प्रतिबंधित कर दिया गया और यदि ऑनलाइन काउंसिलिंग के बाद सीनियर रेजिडेंट की सीट खाली रहती हैं तो ही याचिकाकर्ता जैसे अभ्यर्थियों को प्रवेश देने का प्रावधान रखा गया..जिसपर रिट याचिका दायर कर उक्त राज्य पॉलिसी को चुनोती देते हुए सीनियर रेजिडेंट सीट पर प्रवेश दिलाने के लिए गुहार लगाई गई.
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ख़िलेरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 01 अप्रैल 2025 को सीनियर रेजिडेंट कोर्स में प्रवेश के लिए जारी राज्य नीति/पॉलिसी भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 और 19 (1)(छ) के तहत प्रदत्त मौलिक अधिकारों के विपरीत है औऱ ऐसी पॉलिसी असवैधानिक होने से निरस्त होने योग्य है. अनुच्छेद 14 भारत के नागरिकों को समानता का अधिकार देती हैं, जिस अनुसार धर्म, जाति, लिंग, जन्म, स्थान इत्यादि के आधार पर किसी भी भारतीय नागरिक के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता हैं और अनुच्छेद 19 (1)(छ) के तहत प्रत्येक नागरिक को पेशा, उपजीविका, व्यवसाय अपनाने की स्वतंत्रता हैं. ऐसे में याचिकाकर्ता को राज्य से बाहर के मेडिकल कॉलेज से नीट पीजी डिग्री कोर्स करने मात्र के आधार पर सीनियर रेजिडेंट कोर्स में प्रवेश देने से वर्जित/ प्रतिबंधित करना विधि विरुद्ध है. राज्य सरकार द्वारा सीनियर रेजिडेंट में प्रवेश के लिए जारी ऐसी गाइडलाइन /राज्य पॉलिसी असवैधानिक है. ऑनलाइन काउंसिलिंग के बाद भी राज्य के मेडिकल कॉलेजों में ईएनटी विशेषज्ञता विषय मे सीनियर रेजिडेंट के नॉन-सर्विस उम्मीदवार कोटे के 11 पद अभी भी खाली है.
रिट याचिका की प्रारंभिक सुनवाई के पश्चात याची अधिवक्ता के तर्कों से सहमत होते हुए और हाइकोर्ट एकलपीठ ने प्रथमदृष्टया यह मानते हुए कि राज्य से बाहर पीजी मेडिकल कोर्स करने के आधार पर सीनियर रेजीडेंट कोर्स में प्रवेश से राज्य सरकार इनकार नहीं कर सकती हैं और राज्य की ऐसी पॉलिसी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 और 19 (1)(छ) के तहत प्रदत्त मौलिक अधिकारों के विपरीत है. राज्य सरकार सहित चिकित्सा शिक्षा विभाग व अन्य को जवाब तलब करते हुए याचिकाकर्ता को सीनियर रेजिडेंट कोर्स (ईएनटी विषय) में प्रवेश देने के दिये अंतरिम आदेश दिए.. मामले की अगली सुनवाई तिथि 15 जुलाई 2025 नियत की गयी.
/ सतीश
You may also like
Beer के साथ भूल कर भी ना खाएं ये चीजें, वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें? 〥
दैनिक राशिफल: 04, 05, और 06 तारीख से महा परिवर्तन योग, इन राशि के लोगों की खुल जाएगी बंद किस्मत
Daily Horoscope for May 4, 2025: Opportunities, Cautions, and Cosmic Guidance Across All Zodiac Signs
Aaj Ka Ank Jyotish 4 May 2025 : मूलांक 1 और 4 वालों को आज रुके हुए कार्यों में मिलेगी सफलता, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
खाना खाते है? मगर शरीर को लगता नही? तो आपके पेट में कीड़े है 〥