सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी में
बेलगाम वाहन की टक्कर में कई लोग घायल हो गए है। जबकि कुछ छोटे-बड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यह घटना बीती देर रात भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड अंतर्गत शहीद नगर मोर इलाके से सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खोते हुए सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता से वाहन को पकड़ लिया गया। घटना के बाद लोगों ने घातक वाहन में तोड़फोड़ करने के साथ ही चालक की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही भक्तिनगर थाना और भक्तिनगर ट्रैफिक पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद भीड़ के चंगुल से चालक को निकाल कर चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजा और घातक वाहन को अपनी हिफाजत में लेकर थाने ले आई।प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार यह वाहन चेक पोस्ट इलाके से ही तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर लोगों और वाहनों को टक्कर मारते हुए आ रही थी। इस वाहन का पीछा पुलिस भी कर रही थी। पुलिस से बचते यह वाहन फोरलेन एलिवेटेड रास्ते के पास सर्विस रोड में घुस गई। इसके बाद सर्विस रोड में सड़क किनारे खड़ी एक अन्य वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वाहन सड़क से सीधे नाले में पलट गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
न्यायिक आयोग ने मुख्यमंत्री को सौंपी संभल हिंसा जांच रिपोर्ट, दंगों से हिन्दुओं के पलायान का दावा
छत्तीसगढ़ वैश्विक निवेश और औद्योगिक सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार : मुख्यमंत्री साय
अक्षय ओबेरॉय ने चचेरे भाई विवेक ओबेरॉय से रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
एसएससी भर्ती घोटाला : सैंथिया नगरपालिका की तृणमूल पार्षद माया साहा ईडी के समक्ष हुईं पेश
हाई कोर्ट ने भाजपा कार्यकर्ता हत्याकांड में गिरफ्तार रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को दी जमानत