छतरपुर, 15 अप्रैल . मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंगलवार सुबह एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. हादसा गाय काे बचाने के चक्कर में हुआ. घटना में कार चालक की माैत हाे गई, जबकि तीन लाेग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 4 बजे गुलगंज थाने के पास की है. कार जैसे ही राठौर वेयरहाउस के पास पहुंची, तभी अचानक कार के सामने एक गाय आ गई. गाय को बचाने के प्रयास में कार रोड किनारे लगे महुए के पेड़ से जा टकराई. हादसे में गासी चौकी के बनगांय निवासी 35 साल के संतोष पटेल की माैत हाे गई, जबकि कार में उनके साथ भतीजा गोलू (22), बहू रवीना (21) और भतीजी रानी (20) सवार थे, जाे गंभीर रूप से घायल हुए है. ये सभी ग्वालियर इलाज के लिए जा रहे थे. दरअसल, कुछ दिन पहले रवीना स्कूटी से गिर गई थी, जिससे उसका पैर टूट गया था. गुलगंज थाना प्रभारी गुरु दत्त शेष ने बताया कि घटना गाय के सामने आने से हुई है. घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
सुबह खाली पेट मेथीदाना खाने से ये 11 खरतनाक रोग घुटने टेक देते है
1 दिन में कितनी रोटी खाना चाहिए? क्या है इसे खाने का सही तरीका? जानिए हेल्थ एक्सपर्ट्स राय
सबसे ज्यादा कैंसर करने वाली इन चीज़ों को धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं हम भारतीय
यानोमामी जनजाति की अनोखी परंपरा: मृतकों की राख का सूप
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर साफ करना चाहिए, जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका