Next Story
Newszop

धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

Send Push

लखनऊ, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक सद्भाव कार्य विभाग द्वारा केशव नगर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सिंगार नगर स्थित प्राचीन सनातन धर्म मंदिर में बड़ी संख्या मातृ शक्ति व समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मंदिर के विद्वान पुजारी अमित पांडेय ने शास्त्रीय विधि विधान से पूजन, आरती भोग प्रसाद अर्पित कराया। सभी ने समरस भाव के साथ उत्साह पूर्वक आरती पूजन में भाग लिया! शालिनी भारद्वाज की टोली व मशहूर भजन गायक गुलशन चौधरी की टीम ने भगवान गणपति व प्रभु श्रीकृष्ण के मनमोहक भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह अमितेश, भाग कार्यवाह धीरेन्द्र, नगर के संघचालक गुलाब सहित बडी संख्या में सामाजिक धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संघ की सामाजिक सद्भाव गतिविधि द्वारा सभी विभिन्न मत पंथ सम्प्रदायों के मध्य समन्वय द्वारा सामाजिक सद्भाव एवं समरसता के लिए ऐसे प्रयास महानगर में विभिन्न अन्य स्थानों पर भी किये जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now