पश्चिम मेदिनीपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा काली मंदिर के पास sunday रात एक प्रसाद की दुकान में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया गया कि आग रात करीब 11 बजे के आसपास लगी, जब अधिकांश दुकानें बंद थीं.
स्थानीय लोगों ने तुरंत बेलदा थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और खड़गपुर से दमकल की गाड़ी बुलाई गई. बताया गया कि आग इतनी तेज थी कि पुलिस को शटर तोड़कर अंदर घुसना पड़ा. इसके बाद दमकल कर्मियों, बेलदा पुलिस और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया.
यह दुकान काली मंदिर के प्रधान पुरोहित की थी, जहां प्रसाद और पूजा सामग्री बेची जाती थी. आग में पूरा सामान जलकर खाक हो गया. दुकान मालिक के अनुसार, करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
इस घटना से काली मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

उज्जैन के महाकाल मंदिर में VIP भक्तों की LIVE मॉनिटरिंग, तीन जगह चेक हो रहा प्रोटोकॉल

टोक्यो पहुंचे ट्रंप: सुरक्षा और व्यापार डील पर सबकी नजर, पीएम बोलीं- आप संग वार्ता का इंतजार

Ranchi : गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व की तैयारी शुरू, भव्य नगर कीर्तन और लंगर का होगा आयोजन

छठ से देवोलीना भट्टाचार्जी को इतना लगाव क्यों? एक्ट्रेस ने बताई एक साल बाद की इच्छा

किसी एक विशेष कंपनी में निवेश करने के लिए सरकार ने नहीं डाला कोई दबाव : एलआईसी के पूर्व शीर्ष अधिकारी





