मंदसौर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार-Saturday की दरमियानी रात एक एम्बुलेंस पुलिया से नीचे जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक एम्बुलेंस सीतामऊ तहसील के ग्राम सेदरा माता के पास मरीजों को लेकर जा रही थी. हादसा शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे हुआ था. पुलिया के नीचे गिरने के कारण रातभर किसी को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. Saturday सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने पुलिया के नीचे एम्बुलेंस को देखा और फौरन पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद घायल ड्राइवर को बाहर निकाला. ड्राइवर रातभर एम्बुलेंस के अंदर फंसा रहा. एम्बुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण उसे निकालने में काफी दिक्कत हुई. ट्रैक्टर से एम्बुलेंस को खींचकर बाहर निकाला गया.मरीज को छोड़कर अहमदाबाद से सिलिगुड़ी जा रहे थे हादसे में मरने वालों की पहचान अबीर और शिबू के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. घायल ड्राइवर अजीनूर हक पुत्र अजीनूर (28) निवासी कुंज विहार, सिलीगुड़ी, West Bengal का बताया गया है. तीनों लोग एम्बुलेंस स्टाफ के थे. वे सिलिगुड़ी से अहमदाबाद एक मरीज को छोड़कर लौट रहे थे. एम्बुलेंस जावरा की ओर से सीतामऊ की तरफ आ रही थी. इसी दौरान सेदरा माता और भुवानगढ़ के बीच यह हादसा हुआ.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

कॉलेस्ट्रोल से परेशान हैं तो पी लें यह एक ड्रिंक, धमनियां` खुल जाएंगी और नहीं जमेगी गंदगी

पति के सपने ने महिला को बना दिया अरबपति, एक ही` पल में बन गई 340 करोड़ रुपए की मालिक

PM के लिए साफˈ पानी और आम लोगों के लिए… यमुना की सफाई को लेकर एक दूसरे से भिड़े AAP-BJP, सौरभ ने कहा- बनाया गया नकली घाट

2 करोड़ दो, नहींˈ तो पति को भूल जाओ… कटनी की युवती ने कानपुर के युवक को अपने चंगुल में फंसाया, अब न्याय के लिए भटक रही पत्नी

झारखंड में सात सालˈ का बच्चा कैसे हुआ HIV पॉजिटिव? अस्पताल में ब्लड बैंक को लेकर उठा सवाल




