Next Story
Newszop

मंदसौरः शिवना नदी पर बनेगी नवीन पुलिया, राज्यसभा सांसद ने नपा अमले के साथ किया निरीक्षण

Send Push

मन्दसौर, 4 जून (Udaipur Kiran) । पशुपतिनाथ किला रोड़ से महू-नीमच रोड़ स्थित चंदन होटल के समीप के नवीन एप्रोच पुलिया व रोड़ के निर्माण के लिये बुधवार को राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने एसडीएम एस.एल. शाक्य व नपा सीएमओ सुधीर कुमार सिंह ने नपा अमले के साथ निरीक्षण किया। इस नवीन पुलिया व 800 मीटर रोड़ निर्माण से राहगिरों को करीब 6 कि.मी. की यात्रा कम करनी पड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि इस पुलिया (एप्रोच रोड़) के निर्माण की मांग वार्ड नं. 26 की पार्षद श्रीमती संगीता शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी एवं वार्ड नं. 24 की पार्षद खेरून बी शहजाद पटेल द्वारा की जा रही थी तथा नगरपालिका की बैठक में भी इस मांग को उठाया गया था। जिस पर 4 जून को राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने प्रशासनिक व नपा अमले के साथ पैदल निरीक्षण किया गया।

राज्यसभा सांसद गुर्जर ने बताया कि सिंहस्थ मद से बनने वाले इस एप्रोच पुलिया के निर्माण से निश्चित ही राहगीरों को लाभ होगा। तथा समय व ईंधन की बचत भी होगी। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

पार्षद संगीता शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि लम्बे समय से इस पुलिया के निर्माण हेतु मांग की जा रही थी। अब यह कार्य जल्द ही पूर्ण होगा। इससे कोर्ट क्षेत्र, चन्द्रपुरा क्षेत्र, पशुपतिनाथ मंदिर दर्शनार्थियों, खानपुरा, शहर किला क्षेत्र, सीतामऊ फाटक क्षेत्र व आसपास के नागरिकों को काफी लाभ होगा। श्रीमती गोस्वामी ने बताया कि निर्माण कार्य का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति होते हुए टेंडर आमंत्रित कर कार्य शुरू किया जाएगा।

इस दौरान पीजी कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी, नपा इंजीनियर पी.एस. धारवे, इंजीनियर रोहित केथवास, क्षेत्रवासी वजीर खान, डब्ल्यू खान, रमेश चौहान, यश श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Loving Newspoint? Download the app now