अबू धाबी, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran News). एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी के नौवें मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 146 रन पर ऑलआउट हो गई.
बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ी पारी तंजिद हसन तमिम ने खेली. उन्होंने 41 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम को सशक्त शुरुआत दिलाई. मध्यम क्रम में सैफ हसन ने 30 रन जोड़े, जबकि कप्तान लिटन दास ने 25 रन का योगदान दिया.
अफगानिस्तान के गेंदबाजों में नूर अहमद सबसे सफल रहे. उन्होंने अपने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 35 रन बनाए, वहीं अजमतुल्लाह उमरजई ने 30 रन जोड़े. लेकिन मध्यक्रम में लगातार विकेट गिरने से टीम की लय बिगड़ गई. कप्तान राशिद खान ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट लगाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पूरे समय दबाव बनाए रखा. रिशाद हुसैन और टास्किन अहमद ने 2-2 विकेट झटके, जबकि मुसतफ़िजुर रहमान समेत अन्य गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से अफगानी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का अवसर नहीं दिया.
आखिरी ओवरों में अफगानिस्तान को जीत के लिए तेज रन चाहिए थे, लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने संयम दिखाते हुए टीम को 146 रन पर रोक दिया. इस जीत से बांग्लादेश ने सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदों को और मजबूत किया.
You may also like
अमेरिकी नागरिकता के लिए भाई से शादी की... ट्रंप ने पाकिस्तान समर्थक डेमोक्रेटिक सांसद इल्हान उमर पर लगाया बड़ा आरोप
बारामूला : हजरत सैयद जांबाज वली के 607वे उर्स पर उमड़ी भीड़, मांगी दुआ
तनाव और थकान दूर करेंगे योगासन, नींद होगी पहले से बेहतर
बच्चों की खांसी को कहें अलविदा, अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
पिता की मौत से टूटा पहाड़, ख़ाकपति से अरबपति बनने का सफऱ नहीं था आसान, कहानी विप्रो की शुरुआत और दानवीर अजीम प्रेमजी की...