Next Story
Newszop

अवैध शराब के साथ नाै आरोपित गिरफ्तार, कुल 101 लीटर महुआ शराब एवं देशी मदिरा जब्त

Send Push

image

कोरबा, 14 अप्रैल . जिला कोरबा में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत, कोरबा पुलिस द्वारा रव‍िवार को एक दिन में ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ प्रभावी कार्रवाई की गई. इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान कुल सात प्रकरणों में नाै आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया है तथा कुल 101 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 15 पाव देशी मदिरा शराब जब्‍त की गई है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई. पुल‍िस का कहना है क‍ि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

काेरबा पुलिस द्वारा साेमवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार थाना दीपका अंतर्गत बृहस्पति कंवर (उम्र 30 वर्ष), अजय कंवर (उम्र 22 वर्ष) निवासी उड़ता से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक मोटरसाइकिल जब्‍त क‍िया गया. थाना हरदीबाजार अंतर्गत आरोप‍ित कुमारी बाई मरावी, निवासी बोईदा से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्‍त क‍ी गई. थाना उरगा अंतर्गत इतवारी सिंह धनवार (उम्र 60 वर्ष), निवासी पहाड़गांव से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कि‍या गया. थाना कटघोरा अंतर्गत देवांश उर्फ दिव्यांश देवांगन उर्फ करील निवासी संत फलाहारी, छुरीकला से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद क‍िया गया. थाना कटघोरा अंतर्गत ज्ञान सिंह बिजवाड़ निवासी भैसामुड़ा से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्‍त की गई. थाना दर्री अर्जुन निषाद (उम्र 35 वर्ष) निवासी फर्टिलाइज़र बस्ती से 15 पाव देशी मदिरा शराब जब्‍त क‍िया गया. थाना करतला अंतर्गत नागेश्वरी उरांव (उम्र 35 वर्ष) निवासी बेलभाठा से 04 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्‍त क‍िया गया है. सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया.

/हरीश तिवारी

—————

/ हरीश तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now