कोलकाता, 14 अप्रैल . भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों में सोमवार से 18 अप्रैल तक गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी और अनुकूल हवाओं के चलते राज्य के मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा.
आईएमडी के अनुसार, बांग्लादेश और उससे सटे क्षेत्रों के ऊपर ऊपरी वायुमंडल में चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके असर से दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. विशेष रूप से पुरुलिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्व और पश्चिम बर्दवान तथा नदिया जिलों में हवाओं की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है.
आईएमडी ने यह भी बताया कि उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में भी 17 अप्रैल तक एक-दो स्थानों पर गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है.
/ ओम पराशर
You may also like
गांव चौटाला में भारत स्काउट एंड गाइड ने करवाए पूरे भारत के दर्शन: अर्जुन चौटाला
पानीपत में धोखाधडी कर ट्रैक्टर हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार
कैथल जिले में अब तक हुई दो लाख पांच हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
सोनीपत: समझौते के लिए फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
छतरपुर: गाय को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई कार, चालक की मौत, तीन घायल