Next Story
Newszop

बंगाल में आंधी-बारिश का अलर्ट, 18 अप्रैल तक जारी रहेगा मौसम का कहर : मौसम विभाग

Send Push

कोलकाता, 14 अप्रैल . भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों में सोमवार से 18 अप्रैल तक गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी और अनुकूल हवाओं के चलते राज्य के मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा.

आईएमडी के अनुसार, बांग्लादेश और उससे सटे क्षेत्रों के ऊपर ऊपरी वायुमंडल में चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके असर से दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. विशेष रूप से पुरुलिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्व और पश्चिम बर्दवान तथा नदिया जिलों में हवाओं की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है.

आईएमडी ने यह भी बताया कि उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में भी 17 अप्रैल तक एक-दो स्थानों पर गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है.

/ ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now