अगली ख़बर
Newszop

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में महिला कर्मचारियों से छेड़छाड़ का आरोप, विधायक लखनपाल ने सरकार पर साधा निशाना

Send Push

हमीरपुर, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में महिला प्रशिक्षुओं और कर्मचारियों के साथ अनुचित व्यवहार व छेड़छाड़ के गंभीर आरोप सामने आने से प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है। आरोप कॉलेज के प्रिंसिपल पर लगे हैं, जो इससे पहले टांडा और चंबा मेडिकल कॉलेजों में भी विवादित कार्यशैली को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।

बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने इस मामले को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब पहले से अधिकारी पर संगीन आरोप हैं, तो उसे बार-बार एक्सटेंशन क्यों दी गई? यह सुक्खू सरकार की मिलीभगत का साफ प्रमाण है।

शिकायतों की गूंज अब शिमला तक पहुंच चुकी है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है। लेकिन लखनपाल ने कहा कि जब तक आरोपी पद पर बना रहेगा, जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती।

उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी पर न केवल छेड़छाड़ बल्कि भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के भी मामले पहले से दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर केवल दिखावा कर रही है।

भाजपा ने मांग की है कि आरोपी अधिकारी को तुरंत सस्पेंड किया जाए और निष्पक्ष जांच शुरू की जाए। लखनपाल ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने दोषियों को बचाने की कोशिश की, तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें