सुलतानपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने आत्मनिर्भर भारत पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आत्मनिर्भर व विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब प्रत्येक नागरिक स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेगा.
पयागीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने जोर देकर कहा कि हम स्वदेशी अपनाकर और स्वदेशी बेचकर ही आत्मनिर्भर भारत बन सकते हैं.उन्होंने लोगों से गर्व के साथ स्वदेशी अपनाने का आवाह्न किया. प्रेस वार्ता की अध्यक्षता करते हुए संगठन जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने मेक इन इंडिया,मेड इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और वोकल फार लोकल जैसे अभियानों को देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि योग, आयुर्वेद,हस्तशिल्प और पारंपरिक उद्योगों ने वैश्विक मंच पर भारत को नई पहचान दी है. उन्होंने शहर के रामनरेश त्रिपाठी सभागार में लगे स्वदेशी मेले में पहुंचकर लोगों से स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करने का आह्वान किया. पार्टी के जिला मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी के संयोजन व संचालन में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, जिला मंत्री आशीष सिंह रानू, संजय सिंह बबलू, मनीष साहू,संतोष दूबे एवं राहुल भानु मिश्रा आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
30 मिनट में 70 मिलीमीटर की बारिश में फिर डूबा कोलकाता
चुनाव अधिकारी के खिलाफ सीएम के बयान के समय मौजूद थे मुख्य सचिव, कार्रवाई के मूड में आयोग
UPSSSC जूनियर सहायक परीक्षा परिणाम 2025 जारी
Video: मालगाड़ी को पैसेंजर ट्रेन समझ नशे में धुत शख्स चढ़ने लगा ऊपर, जब कर्मचारियों ने किया मना तो करने लगा ऐसी हरकत
सिमरन शर्मा का विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर छीन जाएगा? डोपिंग में फंसा गाइड