–महाप्रबंधक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले 21 रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया–प्रयागराज मण्डल में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 130 रेलकर्मी पुरस्कृत प्रयागराज, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । सूबेदारगंज स्थित उत्तर मध्य रेलवे प्रधान कार्यालय में राष्ट्र का 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने ध्वजारोहण के साथ किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट एवं गाइड तथा सेंट जॉन एम्बूलेन्स ब्रिगेड की परेड का निरीक्षण किया।
इस दौरान महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी एवं अध्यक्षा, उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती चेतना जोशी ने प्रधान विभागाध्यक्षों एवं महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारियों ने तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े। इस अवसर पर हुए रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम में पूर्णिमा के निर्देशन में टेंडरफीट के बच्चों द्वारा वंदेमातरम गीत पर समूह नृत्य, अपराजिता पटेल एवं मिताली वर्मा के मार्गदर्शन में पूर्वी भारत के लोक नृत्यों के संगम पर आधारित सामूहिक नृत्य, आरती रावत के निर्देशन में नन्हा मुन्ना राही हूँ पर प्रयाग पेटल्स के बच्चों द्वारा समूह नृत्य, तेरी उंगली पकड़ के चला पर शिशुगृह के बच्चों द्वारा नृत्य संदीप कुमार, मोहम्मद फैज़ान अहमद-समूह गायन आदि की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
स्वतंत्रता दिवस संदेश में महाप्रबंधक ने उत्तर मध्य रेलवे के सभी कर्मचारियों, जवानों, पर्यवेक्षकों, अधिकारियें एवं उनके परिजनों को गौरवशाली राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले 21 रेल कर्मियों को पुरस्कृत भी किया। पुरस्कृत कर्मचारियों में गजेन्द्र कुमार, संतोष सिंह, आनंद कुमार पटेल, अविनाश सिंह यादव, लाल चन्द्र पाल, राजेश उरांव, राजीव कुमार मित्तल, सत्यम सक्सेना, नाग भूषण सिंह, सुरेन्द्र लाल वर्मा, मजबूत सिंह, परमोली, सुमित द्विवेदी, देवेन्द्र कुमार, अनिल कुमार मीना, सुशील मौर्या, विकास कुमार, मधुसूदन सिन्हा, तारकेश्वर तिवारी, तेजश्वनी, भूपेंद्र कुमार सरोज को सम्मानित किया गया।
–प्रयागराज मण्डल में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 130 रेलकर्मी पुरस्कृत इसी क्रम में मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज मण्डल में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल रजनीश अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। मण्डल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस एवं भारत स्काउट गाइड की परेड का निरीक्षण किया। मण्डल रेल प्रबंधक ने उल्ले्खनीय कार्य करने वाले 130 रेल कर्मियों को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियनों, फेडरेशन एवं मीडिया कर्मियों को गौरवशाली राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाईएवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता वह अमूल्य निधि है, जिसे हासिल करने के लिए हमारे देश की महान विभूतियों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। यह हमारा परम सौभाग्य है कि हम स्वतंत्र भारत मे जन्म लेकर उन स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और कठिन संघर्ष के परिणाम स्वरूप मिली स्वतंत्रता का उपभोग कर रहे हैं। मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि प्रयागराज मंडल ऊर्जा और जोश से भरा मंडल है। यहां के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी सकारात्मक रवैये और फूर्ती से भरपूर हैं।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
व्यापार एवं उद्योग जगत ने जीएसटी में सुधार लाने की घोषणा का स्वागत किया
(अपडेट) वित्त मंत्रालय ने दो स्लैब वाली जीएसटी दर संरचना का दिया प्रस्ताव
गौशाला न्यास गोकुलधाम में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
भारत के सांस्कृतिक जागरण में संघ की भूमिका 'अकल्पनीय' : केशव प्रसाद मौर्य
मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पूरा हो रहा भाजपा का संकल्प: भूपेन्द्र चौधरी