कटनी, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के कटनी जिले के बिलहरी में Saturday देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हाे गया. यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले खड़े ऑटो से टकराई और फिर सीधा लक्ष्मण सागर तालाब में जा गिरी. हादसे में कार सवार भाजपा नेता समेत दो लाेगाें की मौके हो गई, जबकि दो अन्य युवकों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार हादसा बिलहरी में Saturday रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ. भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत नायक (28) अपने दोस्त विकास तिवारी (26), अभिषेक चौरसिया (26) और अमन ताम्रकार (26) के साथ कार से कटनी से अपने घर बिलहरी लौट रहे थे. कार विकास चला रहा था. तेज रफ्तार के कारण विकास ने कार पर से नियंत्रण खो दिया. बेकाबू कार पहले सड़क किनारे खड़े एक ऑटो रिक्शा से टकराई और फिर लक्ष्मण सागर तालाब में जा गिरी. प्रशांत नायक और विकास तिवारी कार बाहर नहीं निकल पाए और तालाब में डूबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अभिषेक चौरसिया और अमन ताम्रकार किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे और तैरकर अपनी जान बचाई. उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और स्थानीय लोगों को दी.
घटना की सूचना मिलते ही बिलहरी चौकी प्रभारी सुयश पांडे अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. अंधेरे में ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार को तालाब से बाहर निकाला गया. हादसे में युवाओं की Assamय मौत से पूरे बिलहरी गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक प्रशांत और विकास दोनों ही गांव के सामाजिक रूप से सक्रिय और हंसमुख स्वभाव के बताए जा रहे हैं. मृतक प्रशांत नायक, भाजपा के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष थे. 5 साल से राजनीति में सक्रिय थे. परिवार का टेंट का बिजनेस है. जबकि मृतक विकास तिवारी, पुणे में एक मल्टीनेशनल प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था. विकास के पिता पुराने समय के जमींदार भी माने जाते हैं. sunday सुबह से ही परिजनों और ग्रामीणों का रुदन माहौल को गमगीन बना रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और रात का अंधेरा हादसे की बड़ी वजह हो सकते हैं.
चौकी प्रभारी सुयश पांडे ने बताया कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. कार के अंदर फंसे प्रशांत नायक और विकास तिवारी मृत पाए गए. पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like

'48 साल का हूं... पांच साल और संघर्ष',बिहार चुनाव परिणाम से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा, बताई जन सुराज की प्लानिंग

विश्व कप का श्रेय पैसे और लोकप्रियता के बिना खेलने वाली क्रिकेटरों को भी जाता है: राधा यादव

जहरीले सांपˈ होते हैं ये 3 लोग, ये मर भी रहे हो तो इनकी मदद मत करना﹒

बांग्लादेश में प्राथमिक शिक्षकों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठी; 100 से अधिक घायल

धीरेंद्र शास्त्री संग साए की तरह चल रहे कौन हैं ये महंत? अयोध्या के हनुमानगढ़ी से कनेक्शन





